क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप ने माना वकील को 130,000 डॉलर वापस करने की बात, पॉर्न स्‍टार को चुप रहने के लिए अदा की गई थी रकम

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गुरुवार को आखिरकार मान लिया है कि उन्‍होंने अपने अटॉनी माइकल कोहेन को वे 130,000 अमेरिकी डॉलर वापस कर दिए थे जो पॉर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स को चुप रहने के लिए अदा की गई थी। पिछले कई माह से व्‍हाइट हाउस ने इस पूरे मुद्दे को लेकर चुप्‍पी साध रखी थी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गुरुवार को आखिरकार मान लिया है कि उन्‍होंने अपने अटॉनी माइकल कोहेन को वे 130,000 अमेरिकी डॉलर वापस कर दिए थे जो पॉर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स को चुप रहने के लिए अदा की गई थी। पिछले कई माह से व्‍हाइट हाउस ने इस पूरे मुद्दे को लेकर चुप्‍पी साध रखी थी। ट्रंप ने ट्वीट के जरिए इस बात को स्‍वीकार किया है कि उन्‍होंने अपने वकील को यह रकम वापस की है। राष्‍ट्रपति की लीगल टीम में आने वाले न्‍यूयॉर्क के पूर्व गर्वनर रहे रूडी गुलियानी ने बुधवार को यह दावा किया था कि ट्रंप ने अपने वकील को वह रकम वापस कर दी थी जो पॉर्न स्‍टार को चुप रहने के लिए वकील की ओर से दी गई थी। आपको बता दें कि स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स ने ट्रंप के साथ सेक्‍सुअल रिलेशनशिप होने की बात कही है।

donald-trump-michael-cohen-stormy-daniels

स्‍टॉर्मी को बताया एक झूठी और लुटेरी महिला

डोनाल्‍ड ट्रंप ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्‍होंने कोहेन को पैसे देने की बात मानी है। लेकिन ट्रंप ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उनका डैनियल्‍स के साथ किसी तरह का कोई अफेयर था। उन्‍होंने डैनियल्‍स को 'झूठा और एक लुटेरी महिला' करार दिया है। डैनियल्‍स ने साल 2006 में ट्रंप के साथ अफेयर होने का दावा किया था जिस समय उनकी पत्‍नी मेलानिया ने बेटे बैरॉन को जन्‍म दिया था। कोहेन को नवंबर 2016 में अम‍ेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों से ठीक पहले पैसे दिए गए थे और माना जा रहा है कि ऐसा करके ट्रंप ने प्रचार से जुड़े वित्‍तीय कानूनों का उल्‍लंघन किया है। ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ही इस बात से इनकार किया है कि कि यह रकम किसी भी तरह से कैंपेनिंग से जुड़ी थी। उन्‍होंने इस पूरे मसले को एक 'प्राइवेट एग्रीमेंट' करार दिया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि नॉन-डिस्‍क्‍लोजर एग्रीमेंट्स सेलिब्रिटीज और पैसे वाले लोगों के लिए एक आम बात है।

व्‍हाइट हाउस भी सकते में

ट्रंप की ओर से यह बात उस समय मानी गई जब वह नेशनल प्रेयर डे के मौके पर व्‍हाइट हाउस में कई धार्मिक नेताओं की मेजबानी कर रहे थे। खास बात है कि इस कार्यक्रम में फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप हिस्‍सा नहीं ले रही थीं। ट्रंप ने इस दौरान इस पूरे मसले से जुड़े हर सवाल को भी नजरअंदाज कर दिया। यहां तक कि राष्‍ट्रपति के कई समर्थक यहां पर मौजूद थे और इन सवालों पर वे चिल्‍ला रहे थे, 'खुद पर शर्म करो।' ट्रंप के ट्वीट से कई लोग हैरान हैं और इसमें व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स भी शामिल हैं। सारा कई माह तक इस बात से इनकार करती आई हैं कि ट्रंप को इस तरह के पेमेंट के बारे में कुछ मालूम था। सारा ने माना कि उन्‍हें पहली बार इस बारे में तब पता चला जब उन्‍होंने पिछली रात इंटरव्‍यू देखा। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि वह इस मुद्दे पर सिर्फ वही कहती आ रही थी जो उन्‍हें मालूम था।

English summary
US President Donald Trump finally admits reimbursing lawyer Michael Cohen $130,000 for hush-money payment to porn star Stormy Daniels.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X