क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने किया प्रधानमंत्री मोदी को फोन, पीएम चुने जाने पर भारत को बताया भाग्‍यशाली

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Narendra Modi की जीत पर America President Donald Trump क्यों हुए इतने खुश ? | वनइंडिया हिंदी

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) प्रचंड जीत पर टेलीफोन करके बधाई दी। व्‍हाइट हाउस की ओर से इस पर एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है। शुक्रवार को ट्रंप ने मोदी को फोन किया। इसके साथ ही मोदी ने अगले माह जी-20 शिखर सम्‍मेलन में शिरकत करने के लिए हामी भरी। इसके अलावा ट्रंप ने ट्वीट भी किया और पीएम मोदी के दोबारा चुने जाने पर भारत के लोगों को भाग्‍यशाली करार दिया।

यह भी पढ़ें-बधाई संदेश पर पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान के इमरान खान को कहा थैंक्‍यू, याद दिलाई यह बातयह भी पढ़ें-बधाई संदेश पर पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान के इमरान खान को कहा थैंक्‍यू, याद दिलाई यह बात

व्‍हाइट हाउस की तरफ से जारी हुआ बयान

व्‍हाइट हाउस की तरफ से जारी हुआ बयान

व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने फोन पर अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पिछले दो वर्षों में हासिल उपलब्धियों को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रण दोहराया। इससे पहले गुरुवार को भी ट्रंप ने ट्वीट करके मोदी को महाविजय की बधाई दी थी। 23 मई को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 302 सीटें तो एनडीए गठबंधन को 353 सीटें मिली हैं। ट्रंप ने इसके बाद जो ट्वीट किया उसमें लिखा, 'अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई। मैं उन्‍हें उनकी बड़ा राजनीतिक विजय के लिए बधाई दी है। वह बहुत महान इंसान हैं और भारत के लोगों के नेता हैं-जो काफी भाग्‍यशाली हैं।'

मोदी को बताया दोस्‍त

व्‍हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है, 'दोनों नेता जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 समिट में मुलाकात करने पर राजी हुए हैं। इस समिट में भारत, जापान और अमेरिका के बीच तीसरा त्रिपक्षीय सम्‍मेलन होगा।' व्‍हाइट हाउस ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत दोनों ओपेन इंडो-पैसिफिक के लिए साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने पर राजी हुए हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28 और 29 जून को होगा। फोन कॉल के बाद राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इसके बाद व्‍हाइट हाउस के साउथ लॉन में जब मीडिया से बात की तो उस समय भी इस फोन कॉल का जिक्र किया। जापान के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने मीडिया को बताया, 'मैं बिल्‍कुल अभी प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है और उन्‍हें चुनावों में जीतने पर हार्दिक बधाईयां दी हैं। मैंने अपने देश, अपनी और हर किसी की तरफ से उन्‍हें चुनावों में जीत मिलने की बधाई दी है। वह मेरे दोस्‍ते हैं और हमारे भारत के साथ अच्‍छे संबंध हैं।'

गुरुवार को भी दी थी बधाई

गुरुवार को भी दी थी बधाई

डोनाल्‍ड ट्रंप ने गुरुवार को पीएम मोदी को बधाई देने वाला ट्वीट किया, उसमें उन्‍होंने लिखा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को बड़ी चुनावी जीत पर बधाई।' उन्‍होंने आगे लिखा, 'पीएम मोदी के सत्‍ता में वापस आने के बाद भारत-अमेरिका साझीदारी में अब कुछ बहुत महान चीजें होने वाली हैं। मैं हमारे अहम कामों को जारी रखने की ओर अग्रसर हूं।' ट्रंप से अलग अमेरिकी कांग्रेस के विदेश समिति के चेयरमैन इलियट एल एंगेल ने भी अपनी बधाईयां भेजी हैं। उन्‍होंने पीएम मोदी के साथ ही देश की जनता को भी अगले पांच वर्षों के लिए एक स्थिर सरकार चुनने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 बेटी इवांका ने भी किया मोदी को विश

बेटी इवांका ने भी किया मोदी को विश

राष्‍ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप ने भी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी है। इवांका ने ट्वीट किया और लिखा, 'नरेंद्र मोदी आपको इस महान जीत पर बधाई। भारत के बेहतरीप लोगों के अब आने वाला समय बहुत ही उत्‍साहजनक होने वाला है।' इवांका, साल 2017 में भारत आ चुकी हैं। उस समय वह हैदराबाद में हुए एक बिजनेस फोरम में शिरकत करने के लिए भारत आई थीं। इवांका ट्रंप, व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump congratulated Prime Minister Narendra Modi over phone and tweeted that India is lucky to have him as PM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X