क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में दीया जलाकर मनाई दिवाली, भारत को बताया व्‍यापार का अच्‍छा वार्ताकार

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्‍हाइट हाउस में दिवाली मनाई। यहां पर उन्‍होंने दीया जलाया औरा भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को 'स्‍वतंत्रता, समृद्धता और शांति का प्रतीक बताया।' इसके साथ ही ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्‍ती का भी जिक्र किया। उन्‍होंने बताया कि वह भारत और अमेरिका के बीच व्‍यापार पर वार्ता को आगे बढ़ाने की कोशिशें कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने भारत को व्‍यापार के लिहाज से एक बेहतर वार्ताकार बताया। व्‍हाइट हाउस में दिवाली के जश्‍न के मौके पर भारतीय राजदूत नवतेज सरना और कई और भारतीय अधिकारी मौजूद थे। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्‍वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

भारत और अमेरिका के संबंध काफी गहरे

भारत और अमेरिका के संबंध काफी गहरे

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'भारत के साथ अमेरिका के गहरे संबंहैं और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्‍ती के लिए शुक्रगुजार हूं।' अपने इस बयान के साथ ही ट्रंप ने एतिहासिक रुजवेल्‍ट रूम में दीया भी जलाया। यह लगातार दूसरा मौका है जब ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में भारत के सबसे बड़े त्‍यौहार दिवाली को भारतीय-अमेरिकियों के बीच मनाया है। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका, व्‍यापार के मुद्दे पर भारत के साथ बेहतर डील करने की कड़ी कोशिशें कर रहा है। वे काफी अच्‍छे वार्ताकार हैं और अगर मैं कहूं तो सर्वश्रेष्‍ठ हैं। हम इस दिशा में काम कर कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।'

जारी है व्‍यापार पर वार्ता

जारी है व्‍यापार पर वार्ता

ट्रंप ने इसके साथ ही भारत-अमेरिका के बीच जारी व्‍यापारिक समझौतों की तरफ भी इशारा किया। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने प्रशासन के करीब दो दर्ज भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। इसके अलावा उन्‍होंने भारतीय राजदूत नवतेज सरना, उनकी पत्‍नी डॉक्‍टर अविना सरना और उनके विशेष सहायक प्रतीक माथुर को भी व्‍हाइट हाउस में हुए दिवाली कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्‍होंने यह दावा भी किया आज भारत और अमेरिका जितने करीब हैं, उतने पहले नहीं थे।

भारत से प्‍यार और पीएम मोदी के लिए सम्‍मान

भारत से प्‍यार और पीएम मोदी के लिए सम्‍मान

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय राजदूत नवतेज सरना से कहा, 'हम आपके देश से प्‍यार करते हैं। मेरे दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी सम्‍मान हैं। आप मेरी तरफ से उन्‍हें मेरा अभिवादन दीजिएगा। उन्‍हें बताइएगा कि मैं जल्‍द ही उनसे बात करूंगा।' सरना ने इसके जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री उनके साथ होने वाली मीटिंग की तरफ देख रहे हैं। मोदी और ट्रंप इस माह के अंत में अर्जेंटीना में होने वाले जी-20 शिखर सम्‍मेलन में मिल सकते हैं। इस मौके पर ट्रंप प्रशासन के खास भारतीय-अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे जिसमें विदेश विभाग में तैनात मनीषा सिंह, फेडरल क‍म्‍यूनिकेशन कमीशन अजित पाई, मेडिकेयर और मेडिकएड सर्विसेज के मुखिया सीमा वर्मा, ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्‍ट्रेशन में कार्यवाहक अधिकारी उत्‍तम ढिल्‍लन और व्‍हाइट हाउस के डिप्‍टी प्रेस सेक्रेटरी राज शाह भी मौजूद थे।

Comments
English summary
US President Donald Trump celebrates Diwali at White House lights a diya and calls India very good negotiators in trade.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X