क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाते जाते परमाणु बम का ‘बटन’ ले गये डोनल्ड ट्रंप, सुरक्षा एजेंसियां वापस लाने के लिए ट्रंप के पीछे पीछे रवाना

डोनल्ड ट्रंप तो व्हाइट हाउस से चले गये हैं, लेकिन जाते जाते वो ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ भी अपने साथ लेकर चले गये हैं। जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है

Google Oneindia News

Trump Nuclear Football: वाशिंगटन: डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) तो व्हाइट हाउस (White House) से चले गये हैं, लेकिन जाते जाते वो 'न्यूक्लियर फुटबॉल' (Nuclear football) भी अपने साथ लेकर चले गये हैं। जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। और सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अमेरिका का नये राष्ट्रपति जो बाइडेन को 'न्यूक्लियर फुटबॉल' कैसे मिलेगा।

DONALD TRUMP

क्या होता है 'न्यूक्लियर फुटबॉल'

'न्यूक्लियर फुटबाल' को हमेशा अमेरिका के राष्ट्रपति के पास रखा जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति विश्व के किसी भी कोने में क्यों ना चले जाएं, 'न्यूक्लियर फुटबॉल' हमेशा उनके साथ ही रहता है। 'न्यूक्लियर फुटबॉल' अमेरिका के राष्ट्रपति के पास हमेशा इसलिए रखा जाता है, ताकि वो किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर किसी भी देश पर परमाणु हमले का आदेश दे सकें। 'न्यूक्लियर फुटबॉल' असल में एक खास तरह का सूटकेस होता है, जिसके अंदर परमाणु बम से संबंधित जरूरी सामान रखे जाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी चाहे वो किसी भी देश पर परमाणु हमला करने का आदेश दे सकता है। लेकिन, अब अमेरिका में इसी 'न्यूक्लियर फुटबॉल' को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

डोनल्ड ट्रंप क्यों ले गये 'न्यूक्लियर फुटबॉल' ?

अमेरिका में नियम है कि एक राष्ट्रपति अपना कार्यकाल खत्म होने पर या राष्ट्रपति पद छोड़ते वक्त नये राष्ट्रपति को 'न्यूक्लियर फुटबॉल' सौंपता है। लेकिन इस बार डोनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की करीब 200 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए नये राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह में ना सिर्फ जाने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने व्हाइट हाउस में भी जो बायडेन का स्वागत करने से मना कर दिया। आज सुबह के वक्त डोनल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़कर फ्लोरिडा स्थित अपने आवास चले गये। लेकिन, डोनल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त तक अमेरिका के नये नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बायडेन का शपथ ग्रहण नहीं हुआ था। लिहाजा, संवैधानिक तौर पर जब तक जो बाइडेन शपथ नहीं ले लेते हैं, तब तक डोनल्ड ट्रंप ही राष्ट्रपति रहेंगे। इसी वजह से डोनल्ड ट्रंप अपने साथ 'न्यूक्लियर फुटबॉल' लेकर गये हैं।

कैसे सौंपा जाएगा बाइडेन को 'न्यूक्लियर फुटबॉल'

अमेरिकी न्यूज चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डोनल्ड ट्रंप के पास से 'न्यूक्लियर फुटबॉल' लेकर नये राष्ट्रपति के हवाले करने के लिए खासा मशक्कत करना पड़ेगा। 'न्यूक्लियर फुटबॉल' के साथ राष्ट्रपति के हाथों में उसका बटन भी होता है, जिसे 'बिस्किट' कहा जाता है। अमेरिकन संविधान के मुताबिक, नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से ठीक पहले तक पुराने राष्ट्रपति के पास 'बिस्किट' रखना पड़ता है। और जैसे ही नये राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण हो जाता है, ठीक उसी वक्त पुराने राष्ट्रपति के पास पड़े 'बिस्किट' को डिएक्टिवेट कर दिया जाता है। अब अमेरिकी अधिकारी डोनल्ड ट्रंप के पीछे पीछे उनके आवास तक जाएंगे और जैसे ही जो बाइडेन शपथ ले लेंगे, ठीक वैसे ही डोनल्ड ट्रंप से 'न्यूक्लियर फुटबॉल' लेकर वापस नये राष्ट्रपति जो बाइडेन तक पहुंचा दिया जाएगा।

Biden inauguration: ट्रंप ने आखिरी लिखित भाषण पढ़ने से किया इनकार, स्टेज से हटाया गया टेलीप्रॉम्पटरBiden inauguration: ट्रंप ने आखिरी लिखित भाषण पढ़ने से किया इनकार, स्टेज से हटाया गया टेलीप्रॉम्पटर

Comments
English summary
Donald Trump carrying 'button' of atomic bomb, military goes behind trump to bring back nuclear codes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X