क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हांगकांग में मीडिया किंग की गिरफ्तारी को ट्रंप ने बताया खतरनाक, चीन के नए कानून के तहत हुए थे अरेस्‍ट

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हांगकांग के नए सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए मीडिया टायकून जिमी लाइ की गिरफ्तारी को एक खतरनाक घटना करार दिया है। जिमी लाइ, चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बड़े आलोचक हैं और चीनी सुरक्षा कानून के विरोध में उतरे हैं। वह हांगकांग के सबसे बड़े टेबलॉयड एप्‍पल डेली के मालिक हैं। उन्‍हें और उनके दोनों बेटों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बुधवार को उन्‍हें जमानत दे दी गई।

donald-trump.jpg

यह भी पढ़ें- पुलिस ने जिनपिंग के विरोधी को डाला जेल मेंयह भी पढ़ें- पुलिस ने जिनपिंग के विरोधी को डाला जेल में

नए कानून के बाद लगातार बढ़ रहा है तनाव

डोनाल्‍ड ट्रंप ने लाइ की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि यह एक खतरनाक चीज है।' चीन की तरफ से आए नए सुरक्षा कानून के बाद अमेरिका और ब्रिटेन के साथ उसका तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों ही देशों ने हांगकांग को मिले विशेष व्‍यापारिक दर्जे को खत्‍म कर दिया है। जिमी के करीबी मार्क सिमोन ने ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। उन्‍होंने लिखा था, 'जिमी लाइ को इस समय विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत होने की वजह से गिरफ्तार किया जा रहा है। हांगकांग पुलिस की तरफ से बताया गया है कि अब तक सात लोगों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी पर सुरक्षा कानून के उल्‍लंघन का आरोप है। हालांकि पुलिस ने इन सात लोगों का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया। लाइ के अखबार एप्‍पल डेली को हांगकांग में चीनी सरकार का बड़ा आलोचक माना जाता है। पुलिस ने लाई और उनके बेटों के घर की तलाशी भी ली थी। तीन जुलाई को भी हांगकांग पुलिस ने एक ऑनलाइन पोस्‍ट की वजह से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। नए सुरक्षा कानून के तहत हांगकांग पुलिस की यह पहली कार्रवाई थी।

Comments
English summary
Donald Trump calls arrest of Hong Kong's Jimmy Lai ‘a terrible thing'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X