क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘स्कूल में फायरिंग के लिए बंदूक जिम्मेदर नहीं’, अमेरिकी गन लॉबी को डोनाल्ड ट्रंप ने किया समर्थन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल राइफल एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि, ‘सबसे ज्यादा उत्तेजक बात ये है कि, जो दोषी हैं, जो ऐसा काम करते हैं...

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, मई 28: अमेरिका में 'बंदूक प्रथा' की वजह से हजारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार की गन लॉबी को रोकने की हैसियत नहीं हो रही है। टेक्सास में 19 छात्र और दो शिक्षकों के शूटिंग में मारे जाने के बाद अमेरिका में गन कल्चर को खत्म करने पर बहस चल पड़ी है और मांग की जा रही है, कि लोगों के हथियार रखने पर प्रतिबंध लगाए जाएं। लेकिन, लगता नहीं है कि, अमिरिकी सरकार के लिए ये आसान होने वाला है।

गन लॉबी के समर्थन में डोनाल्ड ट्रंप

गन लॉबी के समर्थन में डोनाल्ड ट्रंप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को टेक्सास स्कूल की शूटिंग पर राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रशासन को फटकार लगाई है और कहा है कि, बाइडेन का प्रशासन अमेरिकी स्कूलों के ऊपर यूक्रेन युद्घ को तरजीह दे रहा है। ह्यूस्टन में नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, अमेरिकी सरकार स्कूली सुरक्षा के लिए फंडिंग पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि, 'अगर संयुक्त राज्य अमेरिका के पास यूक्रेन भेजने के लिए 40 अरब अमरीकी डालर हैं, तो हमें अपने बच्चों को घर पर सुरक्षित रखने के लिए जो कुछ भी करना है वह करने में सक्षम होना चाहिए। हमने इराक और अफगानिस्तान में खरबों डॉलर खर्च किए और इसके बदले हमें कुछ नहीं मिला। इससे पहले कि हम बाकी दुनिया का निर्माण करें, हमें अपने ही देश में अपने बच्चों के लिए सुरक्षित स्कूलों का निर्माण करना चाहिए। आपको बता दें कि, अमेरिकी ने पिछले हफ्ते ही यूक्रेन को 54 अरब डॉलर देने के बिल को मंजूरी दी है।

गन लॉबी के समर्थन में क्या कहा?

गन लॉबी के समर्थन में क्या कहा?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल राइफल एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि, 'सबसे ज्यादा उत्तेजक बात ये है कि, जो दोषी हैं, जो ऐसा काम करते हैं, उनके कंधे से उनकी गलती उतारकर कानून को मानने वालों और शांतिपूर्ण तरीके से अपना काम करने वालों पर इसकी जिम्मेदारी देने की कोशिश की जा रही है, जो हमारे अद्भुत एनआरए जैसे संगठनों से संबंधित हैं।' डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, 'बाइडेन प्रशासन अपनी नाकामयबी छिपाने के लिए गन लॉ रिफॉर्म पर बात कर रहा है।' आपको जानकर हैरानी होगी, कि अमेरिका में गन लॉबी नेशनल राइफल एसोसिएशन ने अपना कार्यक्रम उस वक्त आयोजित किया है, जब अमेरिका में गन लाइसेंस जारी करने को लेकर सख्त नियम बनाने की मांग की जा रही है और ऐसे वक्त में इस कार्यक्रम का आयोजन कर गन लॉबी ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश की है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए।

बेहद मजबूत लॉबी है एनआरए

बेहद मजबूत लॉबी है एनआरए

आपको बता दें कि, अमेरिका में एनआरए को सबसे मजबूत गनलॉबी माना जाता है और एनआरए ने आगे आकर इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया था, क्योंकि, बढ़ते गन कल्चर को लेकर हो रही विरोध ने गन लॉबी को टेंशन में डाल दिया था। अपनी वेबसाइट पर गन लॉबी एनआरए ने उवाल्डे स्कूल की शूटिंग के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि, स्कूल में जो शूटिंग की वारदात हुई है, उसके लिए बंदूक को जिम्मेदार ठहराना बंद किया जाना चाहिए। गन लॉबी ने कहा कि, 'हमारी गहरी सहानुभूति इस भीषण और दुष्ट अपराध में शामिल परिवारों और पीड़ितों के साथ है। अपने सदस्यों की ओर से, हम स्कूल के अधिकारियों और अन्य लोगों के साहस को सलाम करते हैं जिन्होंने अपना समर्थन और सेवाएं दीं हैं।"

गन लॉबी की ढिठाई

गन लॉबी की ढिठाई

गन लॉबी ने आगे अपने बयान में कहा कि, "हालांकि जांच चल रही है और तथ्य अभी भी सामने आ रहे हैं और हमारा मानना है कि, यह एक अकेला, विक्षिप्त अपराधी का कार्य था। जैसा कि हम ह्यूस्टन में इकट्ठा हुए हैं और हम इन घटनाओं पर विचार करेंगे, पीड़ितों के लिए प्रार्थना करेंगे, हमारे देशभक्त सदस्यों को पहचानेंगे, और अपने स्कूलों को सुरक्षित बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोगुना करने का संकल्प लेंगे।" लेकिन, गन लॉबी ने आगे कहा कि, इस घटना के बंदूक को दोषी ठहराना गलत है, क्योंकि असल गलती उसकी है, जिसने बेगुनाहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। आपको बता दें कि, टेक्सास स्कूल फायरिंग में 19 छात्र और 2 शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई थी। यह भीषण हत्या उवाल्डे के भारी लातीनी शहर में टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में हुई।

गन लॉबी को रोक पाएंगे बाइडेन?

गन लॉबी को रोक पाएंगे बाइडेन?

गन लॉबी के एक सदस्य कीथ जेहलेन ने कहा कि, टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी की घटना एक "बीमार" शख्स ने की है और "आप उस बंदूक को दोष नहीं दे सकते" जिसका इस्तेमाल 19 छोटे बच्चों और दो शिक्षकों की हत्या के लिए किया गया था। 68 साल के रिटायर्ट अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि, "हमारे पास इस देश में हमेशा बंदूकें रही हैं।" आपको बता दें कि, कीथ जेहलेन के पास खुद 50 से ज्यादा बंदूकों के लाइसेंस हैं। सबसे हैरानी की बात ये है, कि राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन कार्यक्रम उसी स्कूल के कुछ ही दूरी पर आयोजित किया गया था, जहां पर शूटिंग की गई थी। कीथ जेहलेन ने स्कूल में हुई गोलाबारी पर मुस्कुराते हुए बोलते हुए कहा कि, 'इसकी वजह से मेरे पेट में गड़बड़ी हो गई है।' यानि, आसानी से समझा जा सकता है, कि अमेरिकी गन लॉबी को किसी भी बात का डर नहीं है। ऐसे में सवाल ये है, कि क्या इस गन लॉबी को रोकने में बाइडेन प्रशासन कामयाब हो पाएगा?

आखिरकार तीन महीने के बाद जीत की दहलीज पर पहुंचा रूस, फंस गये जेलेंस्की, बचे सिर्फ दो विकल्पआखिरकार तीन महीने के बाद जीत की दहलीज पर पहुंचा रूस, फंस गये जेलेंस्की, बचे सिर्फ दो विकल्प

Comments
English summary
Donald Trump has extended his support to the US gun lobby after the Texas school shooting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X