क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गोल्‍फर टाइगर वुड्स को दिया सम्‍मान, शुरू हुआ विवाद

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गोल्‍फर टाइगर वुड्स को व्‍हाइट हाउस में प्रेसी‍डेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्‍मानित किया है। सोमवार को वुड्स को अमेरिका के इस सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से नवाजा गया है। ट्रंप ने वुड्स को सम्मानित करते हुए उन्‍हें इतिहास का एक महान खिलाड़ी करार दिया। आपको बता दें कि हाल ही में वुड्स ने 11 वर्षों के बाद गोल्‍फ का कोई अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर इस खेल में अपनी बादशाहत फिर से साबित की है।

tiger-woods.jpg

वुड्स को बताया इतिहास का महान खिलाड़ी

व्‍हाइट हाउस के रोज गार्डन में वुड्स को सम्‍मानित करने वाला कार्यक्रम हुआ। यहां पर राष्‍ट्रपति ने कहा, 'हम एक सच्‍चे लीजेंड की मौजूदगी देख रहे हैं। टाइगर वुड्स अमेरिकी उत्‍कृष्‍टता का एक वैश्‍विक उदाहरण हैं।' एक दशक से भी ज्‍यादा समय के बाद जब वुड्स ने इस वर्ष का मास्‍टर्स टूर्नामेंट जीता तो उसी समय ट्रंप ने पूर्व नंबर वन गोल्‍फर को इस सम्‍मान ने नवाजने का ऐलान कर दिया था। गोल्‍फ के चार टूर्नाटमेंट किसी भी गोल्‍फर के लिए सबसे अहम होते हैं और मास्‍टर्स टूर्नामेंट इनमें से ही एक है। वुड्स ने 11 वर्षों के बाद अपने करियर का कोई खिताब हासिल किया था। अमेरिकी इतिहास में वुड्स चौथे ऐसे गोल्‍फर हैं जिन्‍हें मेडल ऑफ फ्रीडम दिया गया है। उनसे पहले साल 2004 में अनॉल्‍ड पाल्‍मर, 2005 में जैक निकोलस और साल 2014 में चार्ली शिफोर्ड से सर्वोच्‍च अमेरिकी नागरिक सम्‍मान से नवाजे गए थे।

वुड्स के संपर्क में थे ट्रंप

वुड्स अपनी पर्सनल लाइफ, चोट, एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर्स और दूसरे विवादों के चलते खेल से दूर थे। वुड्स भले ही अपनी व्‍यक्तिगत समस्‍याओं की वजह से खेल से दूर थे लेकिन ट्रंप उनके साथ बराबर संपर्क बाए हुए थे। उनके स्‍कैंडल्‍स की वजह से ट्रंप के साथ रिश्‍तों पर कोई असर नहीं पड़ा था। वुड्स ने दुबई में एक गोल्‍फ कोर्स को डिजाइन किया है और कहा जा रहा है कि इसे ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की ओर से मैनेज किया जाएगा। ट्रंप और वुड्स को कई बार साथ में गोल्‍फ खेलते हुए देखा गया है। इस वर्ष फरवरी में फ्लोरिडा के ज्‍यूपिटर में ट्रंप नेशनल गोल्‍फ क्‍लब में दोनों ने साथ में गोल्‍फ के कई राउंड्स पर हाथ आजमाए थे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
US President Donald Trump awarded Tiger Woods the Presidential Medal of Freedom at the White House.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X