क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US चुनाव धांधली को लेकर राष्ट्रपति के खिलाफ जांच कर रही टीम पर ट्रंप के सहयोगियों ने बोला हमला

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में 2016 के आम चुनाव में हुए धांधली को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जांच कर रही स्पेशल काउंसल इन्वेस्टिगेशन टीम पर ट्रंप सहयोगियों ने हमला बोला है। उन्होंने ट्रंप के खिलाफ रूस के साथ हुई चुनाव में धांधली को लेकर स्पेशल काउंसल इन्वेस्टिगेशन टीम के ऊपर गैर कानूनी ढंग से हजारों ईमेल प्राप्त करने का आरोप लगाया है।

US चुनाव धांधली- ट्रंप के सहयोगियों ने जांच टीम पर लगाए आरोप

डोनाल्ड ट्रंप की टीम के सलाहकार और चुनाव के वक्त 'ट्रंप फॉर अमेरिका' के नाम से अभियान चलाने वाले कोरी लैंगोफर ने कांग्रेस कमेटी को एक लेटर लिखकर कहा है कि स्पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर की टीम को गैर कानूनी और अवैध तरीकों से सरकरी एजेंसी जनरल सर्विस एडिमिनिस्ट्रेशन से ईमेल प्राप्त हुए हैं।

इस लेटर के अनुसार, रॉबर्ट मुलर की टीम ने जांच के दौरान गैर कानूनी ढंग से निजी सामग्री प्राप्त की है, जिसमें विशेषाधिकार सूचना भी शामिल है। लेटर में लिखा गया है कि है मुलर की टीम ने हजारों ईमेल भी पा लिए हैं। वहीं, व्हाइट हाउस स्पोक्सवुमन साराह सैंडर्स ने कहा कि हम स्पेशल काउंसल टीम के साथ पूरी तरह से सहयोग करते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि यह प्रक्रिया जल्दी ही पूरी हो जाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर कहा था कि मुलर सिर्फ अपना वक्त जाया कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इसमें बिल्कुल भी सांठगांठ नहीं थी। यह साबित हो चुका है।' वहीं, रूस ने भी चुनाव में अपने हस्तक्षेप को पूरी तरह से खंडन किया है।

बता दें कि अमेरिका में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप को लेकर आरोप लगे हैं। अमेरिकी चुनाव में रुसी हस्तक्षेप को लेकर पूर्व वकील और प्रशासनिक अधिकारी रॉबर्ट मुलर की टीम इन आरोपों की जांच कर रही है। पिछले सप्ताह एक एक रुसी हैकर ने इस बात को स्वीकार की थी कि उसने रूस सरकार के कहने पर चुनाव के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के कंप्यूटर सिस्टम को हैक किया था।

Comments
English summary
Donald Trump allies say Mueller's team unlawfully obtained thousands of emails
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X