क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेविड डेविस के इस्‍तीफे के बाद ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने डॉमनिक रॉब को चुना नया ब्रेग्जिट विदेश मंत्री

ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने डेविड डेविस के बाद अब डॉमनिक राब को अगला ब्रेग्जिट सेक्रेटरी नियुक्त किया है। डेविस ने रविवार रात अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। ब्रिटिश पीएम मे के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने डेविड डेविस के बाद अब डॉमनिक राब को अगला ब्रेग्जिट सेक्रेटरी नियुक्त किया है। डेविस ने रविवार रात अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। ब्रिटिश पीएम मे के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। राब, ब्रिटेन के हाउसिंग मिनिस्‍टर हैं और उन्‍होंने यूरोपियन यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने को लेकर कैंपेन किया था। डेविड डेविस, मे की 'सॉफ्ट ब्रेग्जिट' रणनीति के खिलाफ थी जो पिछले हफ्ते बनाई गई थी।

dominic-raab

कौन हैं डॉ‍मनिक राब

डाउनिंग स्‍ट्रीट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रॉब की नियुक्ति को महारानी की ओर से भी मंजूरी दी जा चुकी है। 44 वर्ष के राब वर्ष 2010 में अश्‍र और वॉल्‍टन से चुनाव जीतकर पहली बार ब्रि‍टेन की संसद में पहुंचे थे। पूर्व सॉलिसिटर रह चुके राब ने विदेश मंत्रालय में काफी समय बिताया है और वह कुछ समय तक डेविड डेविस के साथ बतौर चीफ ऑफ स्‍टाफ भी काम कर चुके हैं। राब के पिता एक यहूदी हैं जो साल 1938 में एक शरणार्थी के तौर पर ब्रिटेन आए थे। 69 वर्ष के डेविस को जब मे ने अप्‍वाइंट किया तो कई लोगों को हैरानी हुई थी। मे ने साल 2016 में ब्रिटेन की सत्‍ता संभाली थी। उस समय ब्रिटेन की जनता ने डेविड कैमरून के ईयू से हटने के फैसले पर वोट किया था। इसके बाद कैमरून ने अपना पद छोड़ दिया था। डेविस 19 वर्षों के बाद किसी सरकारी पद पर आए थे। ब्रेग्जिट सेक्रेटरी का रोल एकदम नया रोल था। डेविस का जिम्‍मा इस रोल के साथ ही ईयू से बाहर आने की शर्तों पर डील करना और इसके साथ भावी साझेदारी तय करना था।

Comments
English summary
Dominic Raab becomes the new secretary of state for Brexit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X