क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीछा छुड़ाने के लिए कुत्ते को ट्रेन में बैठाया , फिर भी मालिक को ढूंढते हुए 200 किलोमीटर पहुंचा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुत्ते को सबसे अधिक वफादार जानवर के रूप में माना जाता है और समय समय पर इसके प्रमाण भी देखने को मिलते रहे हैं। हाल ही में एक महिला ने मारू नाम के अपने कुत्ते से परेशान होकर उसे ट्रेन में बैठा दिया। महिला ने मारू को एलर्जी के चलते खुद से दूर कर दिया था। वह मारू को उसी केनल में भेजना चाहती थी जहां से वह उसे लाई थी। लेकिन एक साल का मारू चलते ट्रेन से अचिंक्स नाम के स्टेशन के पास कूद गया। और मालिक को ढूंढने के लिए 125 मील तक दौड़ता चला गया। खबर मिलते ही Novosibirsk में एक केनल की मालिक अला ने उसे ढूंढने के लिए सर्च पार्टी तैयार की। जब मारू मिला तो वह बदतर हालत में था।

ढाई दिन बाद मालिक के घर के पास मिला मारू

ढाई दिन बाद मालिक के घर के पास मिला मारू

Novosibirsk में एक केनल की मालिक अला ने मारू को ढूंढने के लिए सर्च पार्टी तैयार की। मारू पूरे ढाई दिन बाद जख्मी हालत में उसी जगह पर मिला जिसके पास उसकी मालिक रहती थी। वह लगभग 200 किलोमीटर के लंबे ट्रैक पर दौड़कर लौटा था। अला ने कहा कि मारू खुशनसीब है जो किसी भालू का शिकार नहीं बना। अगर मारू घायल न होता तो सीधे अपनी मालिक के घर पर ही रुकता।

पंजे से खोला था ट्रेन का दरवाजा

पंजे से खोला था ट्रेन का दरवाजा

कमाल की बात ये है कि मारू ने ट्रेन से भाग निकलने के लिए अपने पंजे की मदद से कंपार्टमेंट का दरवाजा खोला और कूद गई। मारू का इलाज किया गया है और उसे केनल में अपनी मां के पास भेज दिया गया।

कुत्ते ने जान देकर बचाई मालिक की जान

कुत्ते ने जान देकर बचाई मालिक की जान

हाल ही में पंजाब के मोहाली में भी ऐसा ही कुछ हुआ। यहां एक कुत्ते ने अपनी जान देकर अपने मालिक की जान बचाई है। जस्प्रीत बेदी रोजाना की तरह शाम को अपने लेब्रडोर डॉग को फ्लैट के नीचे घुमा रहे थे। वहां बरसात का पानी फैला हुआ था। जिससे कुत्ता करंट की चपेट में आ गया। हड़बड़ी में जस्प्रीत ने जैसे ही कुत्ते को हाथ लगाया, वे भी करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान कुत्ते ने उनके हाथ को काट लिया जिससे वह छटककर दूर हो गए लेकिन कुत्ते ने दम तोड़ दिया।

कुत्ते ने जान देकर बचाई मालिक की जान

कुत्ते ने जान देकर बचाई मालिक की जान

हाल ही में पंजाब के मोहाली में भी ऐसा ही कुछ हुआ। यहां एक कुत्ते ने अपनी जान देकर अपने मालिक की जान बचाई है। जस्प्रीत बेदी रोजाना की तरह शाम को अपने लेब्रडोर डॉग को फ्लैट के नीचे घुमा रहे थे। वहां बरसात का पानी फैला हुआ था। जिससे कुत्ता करंट की चपेट में आ गया। हड़बड़ी में जस्प्रीत ने जैसे ही कुत्ते को हाथ लगाया, वे भी करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान कुत्ते ने उनके हाथ को काट लिया जिससे वह छटककर दूर हो गए लेकिन कुत्ते ने दम तोड़ दिया।

कुत्ते के पास बैठकर घंटों रोया शख्स

कुत्ते के पास बैठकर घंटों रोया शख्स

घटना के बाद जस्प्रीत घंटों कुत्ते के पास बैठे रोते रहे। जस्प्रीत का आरोप है कि इलाके में जगह जगह बिजली के नंगे तार फैले हुए हैं। कुत्तों की इस वफादारी के कई उदाहरण दिखते रहे हैं। इससे पहले अप्रैल के महीने में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक पालतू कुत्ता अपने मृत मालिक की आस में उस स्थान पर बैठ हुआ मिला था जहां पर ट्रेन चपेट में आने से मालिक की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- अपने ही मालिक को कच्‍चा खा गए 18 पालतू कुत्‍ते, दो इंच के हड्डी के टुकड़े ने खोला राज

Comments
English summary
Dog jumped out of train and walked 125 miles to find owner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X