क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप जानते हैं, मालदीव में 'माल' क्या है?

मालदीव में 'माल' शब्द का संबंध आख़िर भारत से क्या है? जानिए-

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मालदीव
Getty Images
मालदीव

मालदीव जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र में बढ़ते जलस्तर से अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है. लेकिन हाल के दिनों में इस देश की चर्चा जारी सियासी टकराव के लिए है. मालदीव में भारत की भूमिका दशकों से स्पष्ट रही है.

भारत से मालदीव का सांस्कृतिक संबंध भी रहा है. यह शुरू होता है मालदीव नाम से ही. ऐसा कहा जाता है कि मालदीव में 'माल' शब्द मलयालम की माला से आया है. मालदीव में 'माल' का मतलब माला से है और दीव का मतलब द्वीप से है.

श्रीलंका के प्राचीन लेखन महावंशा में 'महिलादिवा' लिखा गया है. इसका मतलब 'महिलाद्वीप' बताया जाता है. महावंशा पाली भाषा में है और कहा जाता है कि पाली भाषा के महिला शब्द का संस्कृत में अनुवाद ग़लती से माला कर दिया गया.

मालदीव नाम का मतलब द्वीपों की माला से है. मतलब वैसा देश जो कई द्वीपों का समूह है. मालदीव की उत्पति संस्कृत के शब्द मालाद्वीप से है.

हिंद महासागर में श्रीलंका के पास मूंगे से बने 1200 ख़ूबसूरत द्वीपों से बना है छोटा सा देश- मालदीव. नीले समंदर से घिरे सफ़ेद रेत के किनारों वाले द्वीप पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर खींचते रहे हैं.

ऑपरेशन कैक्टसः जब मालदीव पहुंची थी भारतीय सेना

डूबने की कगार पर खड़ा मालदीव सुलग क्यों रहा है?

मालदीव
Getty Images
मालदीव

मालदीव 1200 द्वीपों का एक समूह है जो भारत के सुदूर दक्षिणी किनारे से 700 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है.

1965 में ब्रिटेन से आज़ादी मिलने के बाद शुरू में यहां राजशाही रही और नवंबर 1968 में इसे गणतंत्र घोषित कर दिया गया.

इब्राहिम नासिर देश के पहले राष्ट्रपति बने थे. 1972 में अहमद ज़की को प्रधानमंत्री चुना गया था लेकिन 1975 में तख़्तापलट हुआ और उन्हें एक द्वीप पर भेज दिया गया.

बाद में देश की आर्थिक हालत ख़राब हुई तो राष्ट्रपति नासिर 1978 में सरकारी खज़ाने के लाखों डॉलर्स के साथ सिंगापुर चले गए.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Do you know what is goods in the Maldives
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X