क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपको मालूम है महात्मा गांधी का उत्तर कोरिया से कनेक्शन?

कोरियाई प्रायद्वीप के इतिहास में महात्मा गांधी ने एक अहम भूमिका निभाई, क्या है उनका उत्तर कोरिया से संबंध.

By अनंत प्रकाश - बीबीसी संवाददाता
Google Oneindia News
कोरिया
Getty Images
कोरिया

उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जारी मिसाइल संकट के दौर में उत्तर कोरिया यानी डीपीआरके को एक तानाशाह देश के रूप में देखा जा रहा है.

लेकिन डीपीआरके की स्थापना करने वाले किम अल सुंग मानते थे कि गांधी के अहिंसा आंदोलन से कोरियाई स्वाधीनता संग्राम को मदद मिली.

किम अल सुंग अपनी किताब विद द सेंचुरी में लिखते हैं, "मुझे इस बात का आश्चर्य हुआ कि कोरियाई प्रायद्वीप के एक पहाड़ी गांव में गांधी की पूजा करने वाले वृद्ध अनुयायी भी हैं. मुझे लगता है इस वृद्ध व्यक्ति को किसी ने कोरियाई अख़बार में छपा गांधी का पत्र दिखाया है. इसके बाद से ये व्यक्ति अहिंसा से आज़ादी हासिल करने की बात को लोगों के बीच पहुंचा रहा है."

महज 41 साल में अमरीका को धमकाने लगा उत्तर कोरिया

क्या उत्तर कोरिया को है 'इराक़' बन जाने का ख़ौफ़?

गांधी के अहिंसा सिद्धांत से हुआ फायदा

"जिलिन में बिताए अपने दिनों के दौरान गांधी का पत्र पढ़कर मैंने पार्क सो सिम से अहिंसा के सिद्धांत की आलोचना की थी. जिलिन में रहने वाले किसी युवा कोरियाई ने गांधी की विचारधारा को स्वीकार नहीं किया. कोई इतना मूर्ख नहीं था कि इस बात की कल्पना करे कि जापानी अहिंसा के रास्ते पर चलने से चांदी की प्लेट में हमें आज़ादी दे देंगे. लेकिन इस विचारधारा से इतना फ़ायदा ज़रूर हुआ कि हिंसक आंदोलन और स्वाधीनता संग्राम छोड़ चुके कुछ राष्ट्रवादी नेताओं से हमें सहानुभूति और समर्थन मिला."

नालंदा यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफ़ेसर पंकज मोहन भी इस बारे में बताते हैं, "कोरियाई स्वाधीनता संग्राम गांधी के विचारों से प्रभावित था. गांधी की तरह उन्होंने भी असहयोग और स्वदेशी आंदोलन शुरू किया. इन आंदोलनों के नेता चो मन सिक को कोरिया का गांधी कहा जाता है. सिक गांधी के विचारों से प्रभावित थे."

डोनल्ड ट्रंप को फ़ोन पर चीनी राष्ट्रपति की सलाह

'उ. कोरिया से परमाणु युद्ध का ख़तरा नहीं'

गांधी
Getty Images
गांधी

कोरिया के बंटवारे के बाद. ..

प्रोफ़ेसर पंकज मोहन बताते हैं, "एक कोरियाई अख़बार के संपादक किम संग सू ने गांधी को पत्र लिखकर कोरियाई लोगों को संदेश देने को कहा था जिसके जवाब में गांधी ने एक लाइन में लिखा, मैं बस ये कह सकता हूं कि मैं उम्मीद करता हूं कोरिया अंहिसा के रास्ते पर चलते हुआ आज़ादी प्राप्त करेगा. ये पत्र कोरियाई अख़बार डोंगा-इल्बों में छपा."

कोरिया के गांधी चो मन सिक का जन्म दक्षिणी प्योंगयोंग में हुआ था जो आज उत्तर कोरिया की राजधानी है. द्वितीय विश्व युद्ध में जापान की हार के बाद कोरिया को दो हिस्सों में बांटने की प्रक्रिया शुरू हुई.

ये तय हुआ कि कोरिया के दक्षिणी हिस्से में अमरीका का प्रशासन रहेगा. वहीं, उत्तरी कोरिया का प्रशासन सोवियत संघ के हाथ में जाएगा.

अमरीका पर हमले के लिए उत्तर कोरिया तैयार लेकिन...

गुआम में है अमरीका का सबसे ज़्यादा गोला-बारूद

कोरिया
Getty Images
कोरिया

कोरियाई युद्ध

लेकिन शीत युद्ध के बाद बदलते शक्ति संतुलन के चलते अमरीका ने 1947 के सितंबर महीने में कोरिया पर शासन के मुद्दे को सयुंक्त राष्ट्र संघ में पहुंचाया. और, फ़िर 1948 को यूएन की सामान्य सभा ने कोरियाई गणतंत्र को मान्यता दे दी.

इसके बाद साल 1950 में शुरू होने वाला इतिहास के सबसे भयानक युद्धों में से एक माना जाने वाला कोरियाई युद्ध कोरिया के बंटवारे के साथ ख़त्म हुआ.

बंटवारे के बाद भी दक्षिण कोरिया में गांधी का महत्व बरकरार रहा. फ़िर ऐसा क्या हुआ कि उत्तर कोरिया में गांधी का महत्व धीरे-धीरे नगण्य होता चला गया.

प्रोफ़ेसर पंकज मोहन इस मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं, "बंटवारे के बाद उत्तर कोरिया में वाम पंथी विचारधारा का विकास हुआ तो वहीं दक्षिण कोरिया में लोकतांत्रिक विचारधारा पनपी. ऐसे में उत्तर कोरिया की विचारधारा से गांधी के विचार मेल नहीं खाए और गांधी का महत्व कम होता गया."

क्या युद्ध पर ख़त्म होगा अमरीका-दक्षिण कोरिया युद्धाभ्यास?

उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ चीन का कड़ा कदम

कोरियाई प्रायद्वीप में था गांधी का महत्व

जेएनयू में कोरियाई विभाग की प्रोफ़ेसर वैजयंती राघवन मानती हैं, "1926 के दौर में ये संभव है कि किम अल संग को गांधी के विचारों से सहमति न हो क्योंकि उस दौर में वह सोवियत संघ की रेड आर्मी द्वारा गुरिल्ला वॉर फेयर के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे थे. लेकिन देश की बात करें तो ऐसा नहीं है क्योंकि गांधी जी का दुनिया भर में सम्मान हो रहा था तो कोरियाई प्रायद्वीप में भी गांधी जी का सम्मान किया जा रहा था."

उत्तर कोरिया के महात्मा गांधी से संबंध के बारे में इतना कहा जा सकता है कि प्योंगयोंग के गांधीवादी नेता चो मन सिक अहिंसा के सिद्धांत के आधार पर जापान के ख़िलाफ़ आंदोलन चला रहे थे. लेकिन अब प्योंगयोंग को दुनिया में तानाशाह का प्रतीक माना जा रहा है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Do you know Mahatma Gandhi's connection to North Korea?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X