क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप भी डेट पर मोबाइल से चिपके रहते हैं?

अमरीका में एक व्यक्ति ने डेट के दौरान फ़ोन से मैसेज भेजने वाली महिला पर मुकदमा किया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मोबाइल फ़ोन
AFP
मोबाइल फ़ोन

जो लोग मोबाइल से ज़्यादा देर दूर नहीं रह पाते उनसे उनके आस-पास वाले भी परेशान रहते हैं.

सिर्फ़ घर ही नहीं आप हाथ में स्मार्टफ़ोन लिए लोगों को अपने आस-पास हर जगह देख सकते हैं.

परिवार में मां-बाप बच्चे के मोबाइल फ़ोन से चिपके रहने से परेशान रहते हैं तो मा-बांप के फ़ोन पर व्यस्त रहने से बच्चों पर असर होने की भी चर्चा अक्सर होती है.

लेकिन अगर ऐसे किसी व्यक्ति के साथ डेट पर जाना पड़े तो आप क्या करेंगे?

ज़्यादा से ज़्यादा झल्लाएंगे, गुस्सा आएगा या चिढ़ेंगे!

अमरीका के टेक्सस में 37 साल के ब्रैंडन वेज़मार ने एक महिला पर इसलिए मुकदमा कर दिया क्योंकि जब वो दोनों डेट पर फ़िल्म देखने गए तो वो लगातार अपने फ़ोन पर व्यस्त थी.

डेटिंग की स्विंग में फंसे क्रिकेटर भुवनेश्वर, दी सफ़ाई

मुस्लिम डेटिंग वेबसाइट हैक, 'पॉलीगेमी' की चर्चा

ब्रैंडन ने कहा कि उनके साथ डेट पर गई क्रिस्टल क्रूज़ से जब उन्होंने फ़ोन इस्तेमाल करने के बारे में शिकायत की तो वो सिनेमा हॉल छोड़कर चली गई.

ब्रैंडन वेज़मर ने टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में मुकदमा दायर किया और हर्ज़ाने के तौर पर उन्होंने टिकट की कीमत यानी सिर्फ़ 17.31 डॉलर वापस मांगे.

इतना ही नहीं उन्होंने इस व्यवहार को सभ्य समाज के लिए ख़तरा बताया है.

हालांकि, अमरीकी टीवी कार्यक्रम इनसाइड एडिशन में पहुंचे क्रिस्टल क्रूज़ और ब्रैंडन का आमना सामना हुआ तब क्रिस्टल ने उन्हें टिकट के पैसे लौटाने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा था, " डेट कामयाब नहीं हुई और मुझे अकेला छोड़ दें. "

वहीं ब्रैंडन का कहना था कि छह मई को पहली डेट पर जब वो दोनों फ़िल्म देखने गए तो फ़िल्म शुरू होने के 15 मिनट बाद ही वो मोबाइल पर मैसेज भेजने में लग गईं.

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने क्रिस्टल क्रूज़ से मोबाइल फ़ोन पर मैसेज भेजना बंद करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया.

उसके बाद बैंडन ने क्रिस्टल को सिनेमा थिएटर के बाहर जाकर मैसेज करने को कहा तो क्रिस्टल थिएटर के बाहर गईं और लौटकर नहीं आईं.

ब्रैंडन ने उन्हें अगले दिन मैसेज भेजकर टिकट का पैसा लौटाने को कहा तो क्रिस्टल ने मना कर दिया.

लेकिन गुरुवार को क्रिस्टल क्रूज़ ने टिकट के पैसे लौटाए जिसके बाद ब्रैंडन ने उन पर से मुकदमा वापस ले लिया.

ऑनलाइन डेटिंग है आसान, पर रखिए ध्यान

क्रिस्टल क्रूज़ ने बताया कि उन्होंने अपनी एक सहेली को सिर्फ़ दो या तीन बार मैसेज भेजा था जिसका अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.

उन्होंने कहा कि उनके मैसेज करने से किसी को परेशानी नहीं हो रही थी.

मुकदमे में कहा गया है कि फ़िल्म के दौरान मोबाइल फ़ोन पर मैसेजिंग करना सिनेमा से जुड़ी नीति का सीधा उल्लंघन है.

आप ये ज़रूर जानना चाहेंगे कि ब्रैंडन और क्रिस्टल अपनी पहली डेट पर कौन सी फ़िल्म देखने गए थे? वो थी गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Do you even stick to the mobile on a date?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X