क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायली पीएम ने म्‍यूनिख कॉन्‍फ्रेंस में लहराया ईरानी ड्रोन का टुकड़ा, बोले- हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो

Google Oneindia News

म्‍यूनिख। इजरायल और ईरान दशकों से एक-दूसरे के जानी-दुश्‍मन हैं। यूं तो दुनिया ने अमेरिका-जापान, अमेरिका-वियतनाम, भारत-पाकिस्‍तान से लेकर जापान-चीन तक का टकराव देखा है, लेकिन इजरायल की बात अलग है। हाल में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने म्‍यूनिख सिक्‍योरिटी कॉन्‍फ्रेंस में हिस्‍सा लिया। इस दौरान इजरायली पीएम ने कुछ ऐसा कर दिया, जो आमतौर पर इंटरनेशनल डिप्‍लोमेसी में देखने को नहीं मिलता है। इजरायली पीएम ने कॉन्‍फ्रेंस में अपनी स्‍पीच के दौरान ईरान को न केवल खुली चेतावनी दे डाली बल्कि उन्‍होंने अपने हाथ में हरे रंग का एक मेटल का टुकड़ा भी दुनिया को दिखाया। उन्‍होंने बताया कि यह मेटल का टुकड़ा ईरान के ड्रोन का टुकड़ा है। नेतन्‍याहू ने कॉन्‍फ्रेंस में ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इजरायल की परीक्षा न ले।

इजरायली पीएम ने म्‍यूनिख कॉन्‍फ्रेंस में लहराया ईरानी ड्रोन का टुकड़ा, बोले- हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो

जानकारी के मुताबिक, म्‍यूनिख में नेतन्‍याहू ने कहा कि तेहरान के तानाशाह के लिए उनके पास एक संदेश है। इसके बाद उन्‍होंने ईरान के ड्रोन का टुकड़ा हाथ में लेकर भरी कॉन्‍फ्रेंस में लहराया। नेतन्‍याहू ने बताया कि यह उसी ईरानी ड्रोन का टुकड़ा है, जो 10 फरवरी को सीरिया के रास्‍ते इजरायल में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे उन्‍होंने मार गिराया। हैरानी की बात यह है कि जिस वक्‍त इजरायली पीएम ने अपने हाथ में ईरानी ड्रोन का टुकड़ा लहराया उस समय ईरान के विदेश मंत्री मोहम्‍मद जावेद जरीफ कॉन्‍फ्रेंस में ही मौजूद थे।

बेंजामिन नेतन्‍याहू ने ईरानी विदेश मंत्री की ओर इशारा करते हुए ड्रोन का वो टुकड़ा दिखाया और पूछा, 'क्‍या आप इसे पहचानते हैं? आपको इसे पहचानना चाहिए, क्‍योंकि यह आपका है। हमारा इम्तिहान मत लो।'

इजरायली सेना का यह भी दावा है कि 10 फरवरी को उन्‍होंने जिस ईरानी ड्रोन को मार गिराया, वह अमेरिकी ड्रोन की नकल है। इजरायल का दावा है कि 2011 में ईरान के हाथ एक अमेरिकी ड्रोन लगा था, जिसकी मदद से उसने ड्रोन विकसित किया था।

Comments
English summary
Do not test Israel, pm Benjamin Netanyahu tells Iran, brandishing drone piece
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X