क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति से दोस्ती, बेशुमार दौलत, पांच शादियां, फिर भी तन्हा थी ये हीरोइन, ड्रग की लत ने ली जान

By अशोक कुमार शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिंदगी अनमोल है। इससे बेशकीमती कुछ भी नहीं। लेकिन बेइंतहां खुशी पाने के जुनून में इंसान जिंदगी का मोल नहीं समझ पाता। एक अभिनेत्री थीं जिन्होंने ऑस्कर और ग्रेमी अवार्ड जीता। दौलत और शोहरत कमायी। देश के राष्ट्रपति से ऐसी मित्रता थी कि दोनों के परिवार एक साथ छुट्टियां मनाते थे। लेकिन इतना कुछ होने के बाद ये हीरोइन तन्हा थी। प्यार पाने की तमन्ना में पांच शादियां कीं पर हसरत पूरी नहीं हुई। फिर तो वह शराब, सेक्स और ड्रग्स में इस कदर डूब गयीं कि जिंदगी दोजख हो गयी। नतीजा ये हुआ कि केवल 47 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। पचास साल बाद इस हीरोइन की मौत से कुछ पहले की तस्वीरें हाल ही में सार्वजनिक हुई हैं। इससे उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें फिर चर्चा में हैं। हॉलीवुड की इस हीरोइन का नाम है जुडी गारलैंड। ये तस्वीरें जुडी गारलैंड की पांचवीं शादी की हैं। पांचवीं शादी के तीन महीने बाद ही ड्रग्स के ओवरडोज से उनकी मौत हो गयी थी। वे हॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने खुद ऑस्कर (1939) तो जीता ही था उनके दूसरे पति विंसेट मिनेली (1958) और बेटी लिजा मिनेली (1972) ने भी ये गौरव हासिल किया था।

जुडी गारलैंड - चमकीली दुनिया का अंधेरा

जुडी गारलैंड - चमकीली दुनिया का अंधेरा

जुडी गारलैंड अमेरिकन एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर थीं। उनके माता-पिता नौटंकी और थियेटर से जुड़े थे। इसलिए वे ढाई साल की उम्र से ही स्टेज पर आने लगीं थीं। सात साल की उम्र में वे फिल्मों में छोटीमोटी भूमिकाएं करने लगीं। 13 साल की उम्र में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म कंपनी एमजीएम ने उन्हें अनुबंधित कर लिया। 1939 में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपना एकमात्र ऑस्कर पुरस्कार जीता था। तब उनकी उम्र 16 साल थी। उसके बाद हॉलीवुड में उनकी मांग बढ़ती गयी। वे अंधाधुंध फिल्में साइन करती गयीं। यहां तक 1940 में उन्होंने तीन एडल्ट फिल्मों में भी काम किया। कामयाबी मिलती गयी तो कदम भी लड़खड़ाते गये। शराब की लत लग गयी। 19 साल की उम्र में उन्होंने पहली शादी डेविड रोज से की। ये शादी तीन साल ही चली।

दूसरी शादी के बाद आत्महत्या की कोशिश

दूसरी शादी के बाद आत्महत्या की कोशिश

जुडी गारलैंड ने 21 साल की उम्र में निर्देशक विंसेंट मिनेली से दूसरी शादी की थी। वे सच्चे जीवन साथी की तलाश में थीं। पैसा और नाम तो था लेकिन जीवन अधूरा था। निराशा की वजह से वे डिप्रेशन में चली गयीं। 25 साल की उम्र में ही ने नर्वस ब्रेकडाउन की शिकार हो गयीं। उनका इलाज करना पड़ा। 1947 में उन्होंने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में सुसाइड करने की कोशिश की। शराब के फूटे हुए ग्लास से उन्होंने कलई की नस काट ली। ये तो गनीमत थी कि डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली। वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगीं। हताशा में शराब और ड्रग का सेवन करने लगीं। कहा जाता है कि सुकून की तलाश में सेक्स ऑब्सेसिव भी हो गयीं थीं। उन्होंने पांच शादियां की थीं। विंसेंट मिनेली से तलाक के बाद जुडी गारलैंड ने 1952 में सिडनी हफ, 1965 में मार्क हेरोन और 1969 में मिकी डींस से शादी की थी। सिडनी हफ पर उन्होंने मानसिक अत्यार का आरोप लगाया था।

पांचवीं शादी की तस्वीरें 50 साल बाद चर्चा में

पांचवीं शादी की तस्वीरें 50 साल बाद चर्चा में

मिकी डींस एक नाइट क्लब के मैनेजर थे। उन्होंने मार्च 1969 में जुडी गारलैंड से लंदन में शादी की थी। इस शादी से जुड़ी तस्वीरें अब सार्वजनिक हुईं हैं। इन तस्वीरों में जुडी शादी के लिए रजिस्ट्रार के ऑफिस में जाते हुए, शादी के समय केट काटते हुए, पांचवें पति मिकी डींस के साथ डांस करते, हुए दिखायी पड़ रही हैं। वे हंस तो रही हैं लेकिन थकी-थकी दिखायी दे रही हैं। इस शादी के तीन महीने बाद ही उनकी मौत हो गयी थी। इस शादी के समय जुडी नशा सेवन की सारी हदें पार कर चुकी थीं। बार्बीचुरेट ड्रग के ओवरडोज से उनकी मौत हुई थी। अमेरिकी पुलिस 1920 के करीब बार्बीचुरेट को ट्रूथ सीरम के रूप में इस्तेमाल करती थीं। यानी पुलिस आरोपियों से सच बुलवाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करती थी। लेकिन बाद में इस दवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया थी। इस ड्रग के आंशिक इस्तेमाल से इंसान शांति महसूस करता है, चिंता कम हो जाती है, मांसपेशियों को आराम मिलता है। लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा मौत का कारण बन जाती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की मित्र थीं जुडी

अमेरिकी राष्ट्रपति की मित्र थीं जुडी

जुडी गारलैंड डेमोक्रेटिक पार्टी की समर्थक थीं। हॉलीवुड की इस सफल अभिनेत्री के पास अकूत दौलत थी। वे राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को दिल खोल कर चंदा देती थीं। फ्रैंकलिन डी रुजवेल्ट और जॉन एफ कैनेडी पर उनकी खास इनायत थी। जुडी अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी और उनकी पत्नी जैकलिन कैनेडी की गहरी दोस्त थीं। वे तत्कालीन राष्ट्रपति कैनेडी और उनकी पत्नी के साथ अक्सर छुट्टियां मनाने मेसाचुसेट्स के हियानिस पोर्ट स्थित अपने घर पर जाती थीं।

Comments
English summary
despite having earned millions and five marriages, judy Garland was all alone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X