क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेल्‍टा एयरलाइंस की बीजिंग फ्लाइट का इंजन फेल तो आइलैंड पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों के छूटे पसीने

Google Oneindia News

बीजिंग। सोमवार को चीन के बीजिंग से टेकऑफ करने वाली डेल्‍टा एयरलाइंस में सवार 200 य‍ात्रियों के उस समय पसीने छूट गए जब फ्लाइट ने एक छोटे से द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग की। अलास्‍का के छोटे से द्वीप पर इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इंजन में आई खराबी की वजह से करानी पड़ गई। फ्लाइट में क्रू को मिलाकर कुल 200 लोग सवार थे। इस घटना के बारे में ट्विटर पर यात्री अपना डरावना अनुभव शेयर कर रहे हैं।

मिलिट्री बेस है शेम्‍या द्वीप

मिलिट्री बेस है शेम्‍या द्वीप

स्‍थानीय मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फ्लाइट ने बीजिंग से टेक ऑफ किया था। इसे सिएटल में लैंड करना था लेकिन इससे पहले इसे अलास्‍का के अलेयूटियनांस के शेम्‍या आईलैंड पर उतारा गया। यह एक छोटा सा मिलिट्री बेस है। एक और एयरक्राफ्ट जिसमें टेक्‍नीशियंस, एयरपोर्ट कस्‍टमर सर्विस एजेंट्स और नया क्रू सवार था, उसे मुश्किल में फंसे इस एयरक्राफ्ट के पैसेंजर की मदद के लिए भेजा गया। डेल्‍टा एयरलाइंस के प्रवक्‍ता की ओर से मंगलवार को जारी किया गया।

यात्रियों को जिंदा होने पर यकीन नहीं

एयरलाइंस के प्रवक्‍ता ड्रेक कास्‍टानेडा ने बताया है कि पैसेंजर्स को एक वैकल्पिक एयरक्राफ्ट ने शेम्‍या से टेक ऑफ किया। प्रवक्‍ता के मुताबिक सोमवार को रात करीब 10 बजे इस एयरक्राफ्ट ने सिएटल में लैंडिंग की। डेल्‍टा एयरलाइन की ओर से भी देरी के लिए माफी मांगी गई है। एयरलाइंस का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है। ट्विटर पर एक यात्री ने लिखा है, 'मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि मैं जिंदा हूं, प्‍लेन का इंजन खराब हो गया था और इसने यूएस एयरफोर्स के अलास्‍का के बेस पर लैंडिंग की और वह समंदर के बीच में।'

10,000 फीट लंबा रनवे

10,000 फीट लंबा रनवे

इस यूजर ने आगे लिखा है कि डेल्‍टा ने सिएटल से एक और प्‍लेन भेजा और 12 घंटे के इंतजार के बाद आखिरकार हम वापस हो रहे हैं। यूजर की मानें तो अपने पोते-पोतियों को सुनाने के लिए उनके पास बहुत ही अच्‍छी कहानी है। अलास्‍का के मीडिया के मुताबिक यह बोइंग 767-300ईआर प्‍लेन का था। शीम्‍या आईलैंड इयरेक्‍सन एयरस्‍टेशन का बेस है। यह यूएस एयरफोर्स का ही हिस्‍सा है और यहां पर रनवे करीब 10,000 फीट लंबा है। मीडिया के मुताबिक यहां पर बाकी सुविधाएं भी हैं।

Comments
English summary
Delta flight from Beijing makes emergency landing on remote Alaskan island.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X