क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेल्टा एयरलाइंस के विमान का ईंजन हुआ फेल, करनी पड़ी आपात लैंडिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विमान के भीतर जब हम यात्रा करते हैं तो विमान की खिड़की से बाहर रोमांच के साथ देखते हैं। लेकिन कोई भी यात्री विमान के भीतर बैठकर खिड़की से बाहर यह कतई नहीं देखना चाहेगा कि विमान का ईंजन फेल हो जाए। दरअसल डेल्टा एयरलाइंस के विमान 1425 के भीतर बैठे कुछ यात्रियों ने काफी तेज आवास सुनी। विमान के भीतर बैठे एक यात्री एवरी पोर्ट ने बताया कि जब हमने तेज आवास सुनी तो देखा कि केबिन के भीतर से धुंआ निकल रहा था, इसके बाद हम सभी डर गए थे।

flight

विमान के भीतर कुल 148 यात्री बैठे थे, जब लोगों ने विमान के बाहर के इस दृश्य को देखा तो उनके भीतर डर का माहौल था। विमान के ईंजन के भीतर आई गड़बड़ी के बाद विमान को नॉर्थ कैरोलिना के राले में आपातकाल लैंड कराया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। राले एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी देर तक विमान का इंतजार करना पड़ा, जिसकी वजह से कंपनी की ओर से यात्रियों को 30 डॉलर का फूड वाउचर दिया गया था। विमान के ईंजन को बदलने के बाद उसे फिर से उड़ान के लिए फिट घोषित कर दिया गया था।

विमान के भीतर बैठी टेलर क्रीगर ने कहा कि वह काफी डर गई थीं और उन्होंने अपना फोन निकाला, मुझे पता था कि मेरे फोन में नेटवर्क नहीं है, बावजूद इसके मैंने अपनी मां को मैसेज किया, मैं आपसे प्यार करती हैं, डैड मैं आपसे प्यार करती हूं। वहीं इस घटना के बारे में डेल्टा एयरलाइंस की ओर से बयान जारी करके कहा है कि विमान 1425 के ईंजन में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद इसे डायवर्ट किया गया। इससे पहले डेल्टा एयरलाइंस की ओर से कहा गया था कि संभव है कि विमान का ईंजन फेल हो गया हो। हालांकि एयरलाइंस ने इस बात से इनकार किया था कि यात्रियों की जान खतरे में है, ना ही इस बात की जानकारी दी गई कि विमान के भीतर क्या खराबी आई थी।

इसे भी पढ़ें- हथियारों के साथ नाचने वाले विधायक चैंपियन को खुद पर हमले का खतरा, मांगी सुरक्षाइसे भी पढ़ें- हथियारों के साथ नाचने वाले विधायक चैंपियन को खुद पर हमले का खतरा, मांगी सुरक्षा

Comments
English summary
Delta Airlines flight engine got failed made an emergency landing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X