क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चार साल पहले 'मर चुके पिता' के मोबाइल से आया मैसेज, बेटी ने फेसबुक पर बयां की सारी कहानी

अपने पिता की मौत के चार साल बाद तक बेटी उनके मोबाइल पर हर रोज मैसेज भेजती रही और एक दिन पिता के नंबर से एक रिप्लाई आया...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसी अपने को खोने का गम क्या होता है, ये केवल वही शख्स जान सकता है, जो कभी उस दर्द से गुजरा हो। अक्सर लोग जिंदगी भर अपनों को खोने का गम नहीं भुला पाते और उस दुख के साथ जीने की आदत डाल लेते हैं। अमेरिका के न्यूपोर्ट शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक लड़की अपने पिता की मौत के बाद इस कदर टूट गई कि वो हर रोज अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजने लगी। पिता की मौत के चार साल बाद तक वो उनके मोबाइल पर हर रोज मैसेज भेजकर अपने जीवन में घटने वाली सभी बातों को बताती रही और एक दिन, उसके मोबाइल पर पिता के नंबर से एक रिप्लाई आया।

'मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि...'

'मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि...'

चेस्टिटी पैटरसन नाम की इस लड़की के पिता का निधन चार पहले हो चुका था। अपने पिता के जाने के बाद भी चेस्टिटी पैटरसन उनके मोबाइल नंबर पर हर रोज मैसेज करती थी। चेस्टिटी अपने पिता को वो सारी बातें मैसेज के जरिए बताती थी, जो उसके जीवन में घटती थी। यह सब कुछ चार साल तक चलता रहा। एक दिन चेस्टिटी ने अपने पिता को भेजे मैसेज में लिखा, 'आपको गए हुए चार साल हो चुके हैं और ऐसा कोई दिन नहीं है, जब मैंने आपको याद नहीं किया। मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि मैं उस वक्त आपके पास नहीं थी, जब आपको मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी।' और इसी मैसेज पर चेस्टिटी को अपने पिता के नंबर से एक रिप्लाई मिला, जिसमें बेहद भावुक करने वाली बातें लिखीं थी।

ये भी पढ़ें- पत्नी के मोबाइल पर आती थी 11 साल पहले 'मर चुके' पति की कॉल, सच्चाई खुली तो उड़े होशये भी पढ़ें- पत्नी के मोबाइल पर आती थी 11 साल पहले 'मर चुके' पति की कॉल, सच्चाई खुली तो उड़े होश

पिता के मोबाइल से क्या मैसेज आया

पिता के मोबाइल से क्या मैसेज आया

चेस्टिटी को उसके मोबाइल पर पिता के नंबर से मिले रिप्लाई में लिखा था, 'मेरा नाम ब्रैड है और मैंने अपनी बेटी को अगस्त 2014 में एक कार हादसे में खो दिया था। उसके जाने के बाद से तुम्हारे मैसेज ने मुझे जिंदा रखा है। जब तुम मुझे मैसेज करती हो तो मैं मानता हूं कि ये मैसेज मरे पास भगवान ने भेजा है। मैं तुम्हारा पिता नहीं हूं लेकिन मैं पिछले कई साल से तुम्हारी बातें सुन रहा हूं और मैंने तुम्हें जितना आगे बढ़ते हुए देखा है, उतना किसी ने नहीं देखा। मैं कई साल से तुम्हारे मैसेज का जवाब देना चाहता था, लेकिन मैं तुम्हारा दिल नहीं तोड़ना चाहता था।'

'तुम एक असाधारण लड़की हो'

'तुम एक असाधारण लड़की हो'

इस मैसेज में आगे लिखा था, 'तुम एक असाधारण लड़की हो और अगर मेरी बेटी आज मेरे साथ होती तो मैं चाहता कि वो बिल्कुल तुम्हारे जैसी बने। तुमने मुझे ये बताया कि एक भगवान है और इसमें उसका दोष नहीं है, जो मेरी बेटी मुझे छोड़कर चली गई। उसने मुझे तुमसे मिलाया। मेरी प्यारी नन्हीं परी, सब कुछ ठीक होगा और तुम्हें हर रोज अपने आप को आगे ले जाना होगा। भगवान ने तुम्हें जो शक्ति दी है, तुम्हें उसके जरिए आगे बढ़ना होगा। मुझे लगता है कि तुम्हारे पिता को तुम्हें देखकर काफी खुशी मिलती होगी।'

फेसबुक पर शेयर किया स्क्रीनशॉट

फेसबुक पर शेयर किया स्क्रीनशॉट

चेस्टिटी को मिले रिप्लाई में इसके बाद लिखा था, 'अपना ध्यान रखो और मुझे कल फिर से तुम्हारे अपडेट्स का इंतजार रहेगा। चेस्टिटी पैटरसन इस जवाब को सुनकर काफी भावकु हो गईं और उन्होंने मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पर शेयर किया। चेस्टिटी की ये पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने उनके साथ अपने जीवन से जुड़ी इसी तरह की बातें शेयर कीं। हालांकि बाद में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए चेस्टिटी ने बताया कि ये कहानी उनके सगे पिता की नहीं है, बल्कि एक ऐसे शख्स की है, जो उनके लिए पिता से कम नहीं थे। चेस्टिटी ने बताया कि उन्होंने कुछ हासिल करने के लिए यह पोस्ट नहीं लिखी।

ये भी पढ़ें- जिस पति के मर्डर केस में फंसी थी पत्नी, वही पति 11 साल बाद ढाबे पर बर्तन धोते मिलाये भी पढ़ें- जिस पति के मर्डर केस में फंसी थी पत्नी, वही पति 11 साल बाद ढाबे पर बर्तन धोते मिला

Comments
English summary
Daughter Used To Message Her Dead Father Every Day, One day She Got A Reply.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X