क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेटिंग एप पर किसी से मिलने के बाद तुरंत ना करें भरोसा, जान लें इस लड़की के साथ आखिर क्या-क्या हुआ

Google Oneindia News

अटलांटा। आजकल के दौर में डेटिंग एप्स काफी ज्यादा चलन में हैं। बहुत से देशों में लोग जीवनसाथी की तलाश के लिए इस तरह के एप्स पर ही निर्भर भी हो गए हैं। वह बिना उस शख्स के बारे में कुछ जाने डेटिंग करना भी शुरू कर देते हैं। लेकिन आज के समय में किसी पर आंख बंद कर महज चैटिंग के आधार पर विश्वास करना कई बार मुश्किल में भी डाल सकता है। कुछ ऐसा ही अमेरिका के अटलांटा में रहने वाली एक लड़की के साथ हुआ है। इस बात की जानकारी उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार

पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार

यहां रहने वाले ब्रिटैनी कोरैरी एक मशहूर डेटिंग एप पर किसी शख्स से मिली थीं। जिसने बाद में उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस शख्स ने ब्रिटैनी के साथ करीब एक घंटे तक मारपीट की। उस वक्त वह उसी की गाड़ी में सवार थीं। मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रिटैनी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं क्योंकि वह जिंदा बच गईं। ब्रिटैनी कहती हैं, 'मुझे महसूस हुआ कि हम एक दूसरे से जुड़े हैं। उसने मुझे सहज महसूस कराया।'

ब्रिटैनी- सबसे बड़ी गलती उसकी गाड़ी में बैठना था

ब्रिटैनी- सबसे बड़ी गलती उसकी गाड़ी में बैठना था

अब उनके शरीर पर चोट के काफी निशान हैं और उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उनके होठों से खून निकलता दिख रहा है। इससे पहले उन्होंने बेन फैंचर नामक इस शख्स के साथ 11 नवंबर की अपनी पहली डेट की तस्वीर शेयर की थी। वह इस शख्स से ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिली थीं। वह कहती हैं, 'वह बहुत अच्छा लगा। बेहद अच्छा। हम पूरी रात हंसते रहे। हमने बहुत अच्छा समय साथ में बिताया।' हालांकि रात के समय रेस्त्रां और बार में घूमने के बाद फैंचर ने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया। ब्रिटैनी ने बताया, 'मुझे कभी किसी ने इतनी बुरी तरह नहीं पीटा। मेरी सबसे बड़ी गलती थी, उसकी गाड़ी में बैठना।'

चलती गाड़ी में हमला करना शुरू कर दिया

चलती गाड़ी में हमला करना शुरू कर दिया

जिस समय ब्रिटैनी फैंचर के साथ उसकी गाड़ी में बैठी थीं, तभी उसने उनपर चलती गाड़ी में हमला करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि ये सब एक घंटे तक चलता रहा। फैंचर ने केवल इसलिए मारपीट की क्योंकि ब्रिटैनी ने दो अश्वेत महिलाओं के साथ बार में डांस किया था। वह गोली मारने तक की धमकी दे रहा था। वहीं ब्रिटैनी के वकील का कहना है कि फैंचर के खिलाफ घृणा अपराध का मामला भी दर्ज होगा। ब्रिटैनी ने बताया कि उन्हें एक सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया था। गार्ड ने फैंचर की पीटते हुए एक तस्वीर भी क्लिक की।

दुनिया के सामने अपनी कहानी क्यों शेयर की?

दुनिया के सामने अपनी कहानी क्यों शेयर की?

ब्रिटैनी नहीं चाहतीं कि उनके साथ जो कुछ हुआ वह कभी किसी और के साथ हो। वह बस इतना चाहती हैं कि आरोपी जल्द पकड़ा जाए। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ब्रिटैनी कोरैरी लिखती हैं, 'जो मैं शयर कर रही हूं, कृपया उसे पढ़ें। मैं ये कोई सहानुभूति के लिए या अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए नहीं कह रही। हालांकि मैं चाहती हूं कि महिलाएं ऑनलाइन डेटिंग के खतरों को समझ सकें। मैंने बुधवार को अपनी पहली ऑनलाइ डेट पर जाने का फैसला लिया था। पूरी रात हमने मस्ती की और सब ठीक था। लेकिन अचानक ही उसने मुझे बिना चेतावनी के पीटना शुरू कर दिया। मेरे चेहरे और सिर पर कई वार किए। मैं अगर गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश करती तो वो बाल खींचकर मुझे अंदर की ओर खींच लेता।'

महिलाओं को ब्रिटैनी ने क्या सलाह दी?

अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने उससे जितना कहा कि मुझे छोड़ दे जाने दे उसने मुझे उतना ही ज्यादा मारा, मेरे पूरे शरीर पर उसने वार किए। मुझे पीटने के बाद उसने अपनी बंदूक मेरे सामने रखी और कहा कि वो मुझे मारने जा रहा है। मुझे उस समय लगा कि सच में मेरी जिंदगी खत्म होने वाली है। उसने मुझे गाड़ी से घंसीटने का सोचा लेकिन भगवान की दया से वहां एक सिक्योरिटी गार्डी आ गया और मुझे विश्वास है कि उन्होंने मेरी जिंदगी बचा ली। मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं कि क्योंकि हम सब ऐसी कहानियां सुनते हैं और सोचते हैं कि हमारे साथ ऐसा कभी नहीं होगा। जब भी घर से जाएं तो हमेशा किसी को बताकर जाएं, ये भी बताएं कि किसके साथ जा रहे हैं। मैं अपने परिवार और दोस्तों की शुक्रगुजार हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं जिंदा हूं। ये काफी बुरी तरह समाप्त हो सकता था।'

48 साल के आदमी की पांचवीं पत्नी बनी 13 वर्षीय बच्ची, खुद की उम्र के बच्चे पालती है, जी रही ऐसी जिंदगी48 साल के आदमी की पांचवीं पत्नी बनी 13 वर्षीय बच्ची, खुद की उम्र के बच्चे पालती है, जी रही ऐसी जिंदगी

Comments
English summary
dating apps are not good always know the painful story of this girl which she shared on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X