क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्भवती महिला की हत्या के बाद गर्भाशय काटकर निकाला गया बच्चा, पिता की गोद में ले रहा सांसें

Google Oneindia News

शिकागो। पिछले दिनों अमेरिका के शिकागो में हुई एक घटना में एक गर्भवती महिला की हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍या के बाद इस महिला के बच्‍चे को उसका गर्भाश्‍य काट कर निकाला गया था। अब इस बच्‍चे को उसके पिता से प्‍यार मिल रहा है। इस घटना ने सबको चौंका दिया था क्‍योंकि जिन लोगों ने महिला की हत्‍या की थी, उन्‍होंने ही बच्‍चे को जिंदगी भी दी। शिकागो में अब लोग प्रार्थना कर रहे थे कि नवजात की जिंदगी बच जाए और उसे कुछ न हो।

23 अप्रैल को हुई हत्‍या

23 अप्रैल को हुई हत्‍या

23 अप्रैल को 19 वर्ष की मार्लेन ओकहोआ लोपेज शिकागो स्थित एक घर में गए थे। वह यहां पर बच्‍चे के लिए कुछ कपड़े लेने के लिए पहुंची थीं। यहीं पर क्‍लैरिसा फिगयूएरोआ उनका इंतजार कर रही थीं। कहा जा रहा है कि क्‍लैरिसा ने हर मार्लेन की हत्‍या कर दी थी। इसके बाद क्‍लैरिसा ने मार्लेन का गर्भाश्‍य काटा और उसके बच्‍चे को निकाल लिया। वह यह दिखाना चाहती थी कि यह बच्‍चा उसका ही है। इस बच्‍चे का नाम येडेल रखा गया है। बच्‍चे को यह नाम उसके पिता योवानी लोपेज की तरफ से मिला है। बच्‍चा इस समय अस्‍पताल में है और यहां पर उसका इलाज चल रहा है। बच्‍चे का ब्रेन काम नहीं कर रहा है लेकिन उसके परिवार ने उसका वेंटीलेटर बंद करने से इनकार कर दिया है।

मां के अंतिम संस्‍कार से पहले खोली आंखें

मां के अंतिम संस्‍कार से पहले खोली आंखें

मां के अंतिम संस्‍कार से तीन दिन पहले ही येडेल ने आंखें खोली हैं और तब से ही उसके पिता उसे अपनी बांहों में लेकर बैठे हैं। योवानी एक और बेटे जोशुआ के पिता भी हैं। अब उन्‍होंने गोफंडमी पेज पर अपने दोनों बच्‍चों के लिए एक मुहिम शुरू की है। मार्लेन हत्‍या के तीन हफ्तों पहले गायब हो गई थीं और उनकी लाश संदिग्‍ध के घर के पीछे मिली। फिगयूएरोआ यह जताने की कोशिश कर रही थीं कि येडेल उनका ही बेटा है और वह उसे अस्‍पताल भी लेकर आईं। उन्‍होंने यह दावा तक किया कि 23 अप्रैल को उन्‍होंने येडेल को जन्‍म दिया है। उसे देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था फिगयूएरोआ ने कुछ दिनों पहले ही बच्‍चे को जन्‍म दिया है। इसके बाद भी हॉस्‍पिटल अथॉरिटीज की ओर से किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई।

बेटी और ब्‍वॉयफ्रेंड भी हत्‍या में शामिल

बेटी और ब्‍वॉयफ्रेंड भी हत्‍या में शामिल

फिगयूएरोआ के अलावा उनकी बेटी 24 साल की डेसीरी और उसके 40 साल के ब्‍वॉयफ्रेंड पियोट्र बोबाक पर केस दर्ज किया गया है। पिछले शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई और अब तीन जून को इस केस की सुनवाई फिर से होगी। फिगयूएरोआ ने कोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान कहा कि उन्‍होंने हत्‍या में अपनी बेटी की मदद ली। 46 साल की फिगयूएरोआ मां नहीं बन सकती थीं लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने अपने दोस्‍तों को बताया था कि वह गर्भवती हैं और बच्‍चे का नाम उन्‍होंने सैंडर बताया था। मार्लेन फिगयूएरोआ के घर एक अप्रैल को भी जा चुकी थीं। यहां पर उन बेबी क्‍लोथ्‍ज को लेने गई थीं जिनके विज्ञापन फेसबुक ग्रुप पर दिया गया था।

इलेक्ट्रिकल केबल से घोंटा गला

इलेक्ट्रिकल केबल से घोंटा गला

फिगयूएरोआ ने अपनी बेटी को बताया था कि वह मार्लेन को मारकर उसका बच्‍चा चुराना चाहती हैं। मार्लेन की हत्‍या एक अप्रैल को ही हो जाती लेकिन वह खुशकिस्‍मत रहीं और बच गईं। वकील के मुताबिक मार्लेन लौट कर आईं और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड वहां पर नहीं थे। डेसिरी चार माह की गर्भवती हैं और उन्‍होंने म्‍यूजिक प्‍ले किया। इसके बाद वह उन्‍हें एक फोटो एलबम दिखाने लगीं जो फिगयूएरोआ के मृत बेटे सैंडर पर था जिसकी पिछले वर्ष मौत हो गई थी। मार्लेन ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया कि फिगयूएरोआ उनके ही पीछे खड़ी थीं और उनके हाथ में एक इलेक्ट्रिकल केबल थी जिससे उन्‍होंने मार्लेन का गला घोंट दिया।

Comments
English summary
Dad cuddles baby son who was cut from his murdered wife's womb.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X