क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दक्षिण अफ्रीका: सीरिल रामापोसा होंगे नए दक्षिण अफ्रीकी राष्‍ट्रपति, जुमा के इस्‍तीफे के बाद मिली देश की कमान

सीरिल रामापोसा दक्षिण अफ्रीका के नए राष्‍ट्रपति होंगे। जैकब जुमा के बाद अब सीरिल इस देश की कमान संभालेंगे जो कि इससे पहले देश के उपराष्‍ट्रपति थे। जैकब जुमा लंबे समय से भ्रष्‍टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे और बुधवार को उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान किया।

Google Oneindia News

केपटाउन। सीरिल रामापोसा दक्षिण अफ्रीका के नए राष्‍ट्रपति होंगे। जैकब जुमा के बाद अब सीरिल इस देश की कमान संभालेंगे जो कि इससे पहले देश के उपराष्‍ट्रपति थे। जैकब जुमा लंबे समय से भ्रष्‍टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे और बुधवार को उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान किया। जुमा साल 2009 से सत्ता में थे और उन पर साउथ अफ्रीका की प्रभावी गुप्‍ता फैमिली का करीबी होने की वजह से भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोप लगते रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के नए राष्‍ट्रपति रामापोसा यहां के सबसे अमीर राजनेता हैं।

cyril ramaphosa

भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने का वादा

65 वर्षीय रामाफोसा ने अपने पहले भाषण में जुमा के कार्यकाल में हुए भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने का वादा किया है। जैकब जुमा के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी एएनसी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद जुमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी उन्होंने अपना पद छोड़ने की पेशकश की थी, लेकिन जब सत्तारूढ़ दल ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया तो उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उपराष्ट्रपति रहे सिरिल रामपोसासा ने कहा था कि जुमा से उन्होंने राष्ट्रपति पद को लेकर चर्चा की है। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका की संसद ने सत्तारूढ़ दल का वार्षिक संबोधन यह कहकर रद्द कर स्थगित कर दिया था कि पार्टी ने भी अभी तक यह तय नहीं किया है कि संबोधन कौन करेगा। जुमा पर पद छोड़ने के लिए विपक्षी दल लगातार दबाव बना रहे थे। लेकिन सिरिल का दावा था कि वह इस विवाद को सुलझा लेंगे और जल्द ही देश के नागरिकों के हित में कोई फैसला लेंगे।

Comments
English summary
Cyril Ramaphosa is South Africa's new president.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X