क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफ्रीकी देश जिम्‍बॉब्‍वे, मालावी और मोजांबिक में साइक्‍लोन इडाई का कहर, हजारों लापता

Google Oneindia News

मापुतो। अफ्रीका के देश जिम्‍बॉब्‍वे, मालावी और मोजांबिक इस समय खतरनाक तूफान ईडाई का सामना करने को मजबूर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तूफान की वजह से हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका है। अकेले जिम्‍बॉब्‍वे में तूफान की वजह से सैंकड़ों लोगों के मारे जाने और कई लोगों के लापता होने की खबरें हैं। सड़कों से संपर्क खत्‍म हो गया है, खासतौर पर गांवों और पिछड़े इलाकों में हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं। इन जगहों पर सड़कें खत्‍म हो गई हैं और टेलीफोन लाइन भी कट गई हैं।

zimbabwe-cyclone-idai

15 लाख से ज्‍यादा लोगों प्रभावित

यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के मुताबिक इडाई से तीनों अफ्रीकी देशों में 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। मोजाम्बिक का केन्द्रीय बंदरगाह शहर बेइरा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां हवाई अड्डा बंद है, बिजली सप्‍लाई भी ठप्प है और कई घर नष्ट हो गये हैं। बेइरा में पिछले गुरुवार को साइक्‍लोन पहुंचा था और फिर यहां से जिम्बाब्वे और मलावी के पश्चिम की ओर बढ़ा। इसके कारण विशेषकर सीमावर्ती मोजाम्बिक के पूर्वी इलाकों में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। मोजाम्बिक में कम से कम 48 लोगों और जिम्बाब्वे में 39 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। दोनों पड़ोसी देशों में चक्रवात के दौरान तेज हवा, भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई पुल नष्ट हो गये और घर पानी में बह गये। चक्रवात के बाद दर्जनों अन्य लोग लापता हैं। मोजांबिक के सरकारी अखबार जोर्नल डोमिंगो ने चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित मध्य सोफाला प्रांत में अब तक 48 लोगों के मारे जाने की खबर दी है। यूएन ने कहा कि जिम्बाब्वे में 100 से अधिक लोग लापता हैं और 9,600 लोग प्रभावित हुये हैं।

Comments
English summary
Cyclone Idai: Death toll rises in Zimbabwe and Mozambique thousands are believed to be dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X