क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ दो हफ्ते बाकी,पूरी दुनिया में होगा साइबर हमला

Google Oneindia News

cyber attack
लंदन। ये खबर आपके लिए अहम है। इसे पढञकर आपको सावधान होने की जरुरत हैं। नेशनल क्राइम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगले दो सप्ताह में दुनियाभर में खतरनाक साइबर हमला होने वाला है। दुनिया के 15 लाख कम्प्यूटर्स इस साइबर हमले में फंस चुके हैं। ब्रिटेन के एक्पर्ट और अमरीका की एजेंसी एफबीआई इस बड़े हमले को अंजाम देने वालों का सुराग लगाने में जुटी है।

ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी के मुताबिक अब तक साइबर हमलावरों द्वारा टार्गेट किए गए कम्प्यूटर्स को बचाने की कोशिश की गई है। हालांकि अब एनसीए ने चेताया है कि लोगों के पास अपने सिस्टम्स को बचाने के लिए मात्र दो सप्ताह का समय है। अमरीकी जांच एजेंसी के मुताबिक रूस का एक हैकर इस खतरनाक हमले का मास्टरमाइंड है। एफबीआई के मुताबिक रूस का 30 साल का इवैग्ने बोगाचेव हैकर्स की गैंग का लीडर है।

दरअसल साइबर अटैक के दौरान हमलावर मॉलवेयर सोफ्टवेयर के नाम से जाने जाने वाले दो प्रोग्राम को आपके कम्प्यूटर पर ईमेल एटैचमेंट के रूप में भेजता हैं। अगर यूजर ने "गोजियस" और "क्रिप्टोलॉकर" नाम से आए इन एटैचमेंट्स को क्लिक कर दिया तो ये मॉलवेयर चुपचाप आपके कम्प्यूटर की निगरानी करना शुरू कर देता है और आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड से लेकर तमाम जानकारियों को हैक कर लेता हैं।

एनसीए के मुताबिक ये लिंक देखने में ऐसे लगते है जैसे किसी ट्रस्टेड कांटेक्ट की ओर से भेजे गए हैं। इन्हें देखकर लगता है कि इनमें कोई बिल, वॉइसमेल मैसेज या फिर काम की फाइल भेजी गई है। ये लिंक्स और एटैचमेंट किसी ऐसे कम्प्यूटर से भेजे जाते हैं जो पहले ही मॉलवेयर अटैक का शिकार हो चुका है।

इससे आपको ऎसे मैसेज असली जैसे लगते हैं और एक-एक करके आगे फैलते रहते हैं। एक बार अगर आपका कंप्यूट इस अटैक का शिकार हो जाता है तो फिर साइबर हमलावर मेल के जरिए आपके कम्प्यूटर को हैक कर मोटा पैसा मांगते हैं। जैसे ही क्राइप्टोलॉकर मॉलवेयर सक्रिय होता है, यह यूजर की सभी फाइल्स को लॉक कर देता है। इसके बाद यूजर्स से लॉक खोलने के पैसे मांगे जाते हैं और मना करने पर फाइल डिलीट करने की धमकी दी जाती है।

Comments
English summary
Beware of a cyber attack ! Internet users should protect their computers from two deadly viruses, GameOver Zeus and Cryptolocker, that will allow hackers to access sensitive information. The cyber attack is set to hit in next two weeks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X