क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cuba: इस देश को 40 साल बाद मिला है प्रधानमंत्री, अलोचकों ने कहा सेना देश की शासक

Google Oneindia News

हवाना। क्‍यूबा में पिछले चार दशकों के बाद किसी राजनेता को देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिल सका है। कई वर्षों से देश के टूरिज्‍म मिनिस्‍टर रहे मैनुएल मरेरो क्रूज ने शनिवार को 40 साल के बाद देश के पीएम के तौर पर अपनी जिम्‍मेदारी संभाल ली है। इस देश के आखिरी प्रधानमंत्री फिदेल कास्‍त्रो थे। 56 साल के मरेरो अब सरकार के मुखिया हैं। उन्‍हें रेवोल्‍यूशनरी ओल्‍ड गार्ड में हुए बदलाव और अधिकार में बंटवारे की प्रक्रिया के बाद यह पद सौंपा गया है।

cuba-pm.jpg

16 साल से देश के टूरिज्‍म मिनिस्‍टर नए पीएम

कहा जा रहा है कि इस बदलाव का मकसद देश को कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी के शासन से बचाना है। क्‍यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कैनल ने शनिवार को देश के टूरिज्‍म मिनिस्‍टर मैनुएल मरेरो क्रूज को 1976 के बाद देश का पहला प्रधानमंत्री नॉमिनेट किया है।वह पिछले 16 साल से देश के पर्यटन मंत्री हैं और इस दौरान देश में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। उनके टूरिज्‍म मिनिस्‍टर रहते देश में होटल निर्माण ने भी जोर पकड़ा जो क्यूबा की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सरकारी मीडिया के अनुसार विदेशी निवेशकों के साथ बातचीत के मरेरो के अनुभवों को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के पद के लिए प्रमुख योग्यता करार दिया।

आखिरी पीएम थे कास्‍त्रो

पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो 1959 से 1976 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और जब देश में नया संविधान लागू हुआ तब उनका पद राष्ट्रपति के रूप में परिवर्तित हो गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का पद समाप्त कर दिया गया था। कास्त्रो और उनके छोटे भाई राउल क्यूबा में राष्ट्रपति पद के साथ साथ अन्य शीर्ष पदों जैसे कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पद पर रहे। देश के नये संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री का पद बनाया गया है और राष्ट्रपति की जिम्मेदारी को कास्त्रो के उत्तराधिकारी कैनल और एक प्रधानमंत्री के बीच बांट दिया गया। हालांकि आलोचकों ने ऐसे किसी बदलाव को पूरी तरह दिखावटी कहा है। उनका कहना है कि देश में क्यूबन कम्युनिस्ट पार्टी तथा सेना ही वास्तव में निर्णय लेने वाली दो संस्थाएं हैं।

Comments
English summary
Cuba: Manuel Marrero Cruz becomes the first Prime Minister in 40 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X