क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: दुनिया के 60 देशों तक पहुंचा वायरस, अब तक 3000 लोगों की मौत

Google Oneindia News

पेरिस। चीन और साउथ कोरिया के बाद इटली और फ्रांस में भी कोरोनावायरस के केसेज में इजाफा हो रहा है। रविवार को फ्रांस ने मशहूर लोवेरे म्‍यूजियम को बंद रखा। चीन के वुहान से निकला यह वायरस अब पश्चिमी यूरोप को अपने कब्‍जे में लेता जा रहा है। इस बात का डर है कि यूरोप के जिस हिस्‍से में सबसे ज्‍यादा टूरिस्‍ट्स हर साल पहुंचते हैं, अब उसे पर्यटकों की गिरती संख्‍या से रूबरू होना पड़ेगा। कोरोना वायरस अब दुनिया के 60 देशों तक पहुंच चुका है और इसकी वजह से मौतों का आंकड़ा 3000 तक हो गया है।

coronavirus.jpg

दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था खतरे में

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था पर पहले ही खतरा मंडराने लगा है और बाजारों पर इसका असर भी नजर आने लगा है। कई शहरों की गलियां सूनी पड़ी हैं और लाखों लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है। दुनियाभर में 88,000 से ज्‍यादा लोग वायरस से संक्रमित हैं और हर सेकेंड इस वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया और थाईलैंड में भी रविवार को भी मौतें हुई हैं। जबकि डॉमिनिकन रिपब्लिक और चेक गणराज्‍य में भी पहले केस दर्ज हुए हैं। इटैलियन अथॉरिटीज की तरफ से बताया गया है कि उनके देश में सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही संक्रमित लोगों की संख्या में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इटली में 1694 लोग वायरस का शिकार हैं और अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली के बाद फ्रांस में भी दस्‍तक

फ्रांस में भी कोरोना वायरस के 130 केस मिले हैं जबकि एक दिन पहले ही यह आंकड़ा सिर्फ 30 था। फ्रांस में दो लोगों की मौत भी इस वायरस की वजह से हुई है। अमेरिका में भी कोरोना वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हुई है। अमेरिका ने अब अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वह इटली के दो उत्‍तरी क्षेत्रों लोम्‍बार्डे और मिलान में जाने से बचें। कई बड़ी एयरलाइंस कंपनियों ने मिलान जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को भी कैंसिल कर दिया है।

Comments
English summary
Croronavirus spreads to over 60 countries death toll reaches 3000.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X