क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका की दुकानों में बिक रहे हैं गाय के गोबर से बने उपले, पैकेट पर लिखा है 'खाने योग्य नहीं', जानिए कीमत

Google Oneindia News

Recommended Video

Cow-dung हुआ International, America में 214 रुपयों में बिक रहे हैं 10 उपले । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आप सभी ने तो सुना ही होगी कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर गोबर के उपले बेचे जा रहे हैं। हो सकता है आपमें से किसी ने वहां से ऑर्डर कर के मंगाया भी हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमरी देसी गाय के गोबर से बने उपले अब इंटरनेशल हो गए हैं। जी हीं, अमेरिका की दुकानों में गोबर से बने उपलों की सेल लगी हुई है। सोशल मीडिया पर पैकेट में पैक उपलों की तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसपर 'काऊ डंग केक' लिखा हुआ है।

214 रुपये में मिल रहे हैं 10 उपले

214 रुपये में मिल रहे हैं 10 उपले

दरअसल, वायरल हो रहे एक ट्वीट के मुताबिक ये गोबर के उपले अमेरिका के न्यू जर्सी में बेचे जा रहे हैं। एक पैकेट का मूल्य 2.99 डॉलर (214 रुपये) रखा गया है, एक पैकेट खरीदने पर आपको उसके अंदर 10 उपले मिलेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पैकेट पर इसे ना खाने की चेतावनी भी लिखी गई है। हैरानी की बात यह है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध उपलों से ये कम दमा में मिल रहे हैं, पैकेट पर प्रोडक्ट ऑफ इंडिया भी लिखा है।

यूजर्स ने उठाए भारतीय प्रोडक्ट होने पर सवाल

यूजर्स ने उठाए भारतीय प्रोडक्ट होने पर सवाल

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है लेकिन कई यूजर ने इन उपलों के देसी गाय के गोबर से बने होने पर संदेह जताया है। इसमें तर्क दिया गया है कि अगर यह भारत में बना है तो इसे न्यू जर्सी कैसे इम्पोर्ट किया गया। कई यूजर्स ने इस मार्केटिंग स्ट्रैटजी बताया है जो विदेश में रह रहे भारतीयों को लुभाने के लिए अपनाया गया एक तरीका है। आपको बता दें कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार देसी गाय के गोबर का इस्तेमाल पूजा-पाठ और हवन के लिए किया जाता है।

हवन में काम आते हैं उपले

जैसा कि हमें पता है विदेश में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और वह भारतीय संस्कृति के हिसाब से ही वहां भी पूजा-पाठ व त्योहार मनाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें विदेश में ही भारत की बनी हुई चीजें मिल जाती हैं तो वह इसे हाथों-हाथ खरीदते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर उपलों की तस्वीर को समर नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस पोस्ट को अबतक 95 बार रीट्वीट किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकतें 'नापाक', लेकिन ये लंबे समय तक नहीं चलेगा: राजनाथ सिंह

Comments
English summary
Cow dung cakes are being sold in US shops photo viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X