क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid19: ट्रंप के मजाक से न्यूयॉर्क में कईयों ने कीटाणुनाशकों का सेवन कर लिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद बयान के 18 घंटे बाद न्यूयॉर्क में सिटी स्वास्थ्य अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए जब उनसे भारी संख्या में कीटनाशक और ब्लीच का सेवन करने लोगों ने संपर्क किया। दरअसल, शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रम्प के एक दावा किया था कि ब्लीच या अन्य घरेलू क्लीनर को फेफड़ों में इंजेक्ट करने से कोरोनो वायरस का इलाज हो सकता है।

lysol

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तुरंत खारिज कर दिया था और जब उनके दावों पर विवाद ब बढ़ने लगा तो डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में अपने विवादास्पद बयान को मजाक ठहराकर अपना पल्ला झाड़ लिया, लेकिन महामारी के बीच राष्ट्रपति का उक्त मजाक न्यू यार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों और वहां के लोगों पर भारी पड़ गया।

lysol

अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें!अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें!

रिपोर्ट कहती है कि न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग के ज़हर नियंत्रण केंद्र द्वारा रात 9 बजे के बीच करीब 30 ऐसे मामलों से जूझ रहे लोगों का इलाज किया, जिन्हें कीटाणुनाशकों के सेवन से संभावित जोखिम हो सकता था। सिटी स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक कीटाणुनाशक के सेवन से किसी की मृत्यु नहीं हुई है अथवा किसी के अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत महसूस नहीं हुई है।

turmp

द न्यूज द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जहर नियंत्रण केंद्र ने पिछले साल की समान अवधि में 13 समान मामलों को संभाला था। इसके अलावा गुरुवार और शुक्रवार के बीच रिपोर्ट किए गए मामलों में से 9 मामलों में विशेष रूप से लाइसोल के संभावित जोखिम थे। जबकि 10 मामले ब्लीच और 11 मामले घरेलू कीटनाशक वाले थे।

lysol

Covid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वेCovid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वे

गौरतलब है व्हाइट हाउस में गुरुवार रात कोरोनो वायरस ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सुझाव दिया था कि डॉक्टर अपने रोगियों के फेफड़ों में सीधे ब्लीच जैसे कीटाणुनाशक इंजेक्ट करके महामारी कोरोना वायरस के शिकार मरीजों को ठीक करने में सक्षम हो सकते हैं।

lysol

बकौल ट्रंप, "क्योंकि यह बीमारी फेफड़ों में होती है, इसलिए यह प्रयोग मुझे दिलचस्प लगता है। ट्रम्प ने स्वास्थ्य सलाहकारों से मामले को देखने के लिए भी कहा था। ट्रम्प की भविष्यवाणी थी कि कीटाणुनाशक Covid19 के वायरस को मार सकते हैं, लेकिन विवादास्पद बढ़ने पर ट्रंप ने कहा कि वह खतरनाक सुझाव एक मजाक था।

यह भी पढ़ें-ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!

Comments
English summary
New York City's Department of Health's Poison Control Center treated about 30 people who had a possible risk of taking disinfectants between 9 a.m. to 6 p.m. A spokesman for the City Health Department said that no one has died of disinfectant intake or felt the need to be hospitalized.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X