क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंसानियत की मिसाल: दुबई के अस्पताल ने किया कोरोना मरीज का 1.52 करोड़ का बिल माफ, टिकट देकर भारत भी भेजा

Google Oneindia News

हैदराबाद। कोरोना संकट के बीच इंसानियत की एक नई तस्वीर सामने आई है, दरअसल दुबई के एक अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज का ना सिर्फ 1 करोड़ 52 लाख रुपये का बिल माफ किया गया बल्कि मुफ्त टिकट और दस हजार रुपये देकर उसे वापस भारत भी भेजा गया।

Recommended Video

Coronavirus : Dubai के अस्‍पताल ने माफ किया Corona Patient का 1.5 करोड़ का बिल | वनइंडिया हिंदी
दुबई के अस्पताल ने किया कोरोना मरीज का 1.52 करोड़ का बिल माफ

कोरोना मरीज का नाम ओदनला राजेश है, जो कि एक गरीब मजदूर हैं और तेलंगाना के जगीताल में रहने वाले हैं, 42 साल के ओदनला दुबई के अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती कराए गए थे, जहां उनकी 80 दिनों तक इलाज चला, इस दौरान उनका मेडिलकल बिल 1 करोड़ 52 लाख रु (7,62,555 दिरहम ) आया, जिसे दे पाना उनके बस में नहीं था, हालांकि ओदनला जब से अस्पताल में भर्ती थे, तब ही से वो दुबई में गल्फ वर्कर्स प्रोटेक्शन सोसाइटी के अध्यक्ष गुंदेली नरसिम्हा के संपर्क में बने हुए थे, उन्होंने ही ओदनला राजेश को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था।

दुबई के अस्पताल ने किया कोरोना मरीज का 1.52 करोड़ का बिल माफ

उन्होंने एक गरीब व्यक्ति का दर्द समझा और इस विषय पर उन्होंने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी श्रीमानसुथ रेड्डी से बात की, इसके बाद वाणिज्य दूतावास के अधिकारी श्री हरजीत सिंह ने दुबई के अस्पताल प्रबंधन को एक पत्र लिखा जिसमें उससे एक गरीब व्यक्ति की मानवीय आधार बिल माफ करने का निवेदन किया गया था।

अस्पताल प्रशासन ने मरीज को 10,000 रु जेब खर्च भी दिए

जिस पर दुबई के अस्पताल ने सकारात्मक रवैया और दरियादिली दिखाते हुए ओदनला राजेश का पूरा बिल माफ कर दिया और साथ ही उनके और उनके मित्र को इंडिया आने का फ्री टिकट भी दिया, यही नहीं अस्पताल प्रशासन ने मरीज को 10,000 रु जेब खर्च भी दिए है, बता दें कि ओदनला राजेश अपने मित्र के साथ मंगलवार रात को तेलंगाना पहुंचे जहां उन्हें अधिकारियों ने रिसीव किया और उनके जगीताल जाने की पूरी व्यवस्था की, फिलहाल ओदनला अभी पूरी तरह से ठीक हैं लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन किया गया है।

यह पढ़ें: Bitcoin Scam: हैकिंग पर बोले Twitter के CEO जैक-हमारे लिए कठिन वक्त, ये डराने वाली घटनायह पढ़ें: Bitcoin Scam: हैकिंग पर बोले Twitter के CEO जैक-हमारे लिए कठिन वक्त, ये डराने वाली घटना

Comments
English summary
A man was sent back to his home town in Telangana after being treated for Covid-19 at a hospital in Dubai. The man's hospital bill was also waived off and was given a free ticket and an amount of Rs 10,000.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X