क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1918 की महामारी की तरह कोविड-19 ले सकता है दुनियाभर में 10 करोड़ लोगों की जान: लैंसेट पेपर

Google Oneindia News

लंदन। दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही अगर जारी रहा तो ना केवल स्वास्थ्य प्रणाली प्रभावित होगी बल्कि 1918 में आए एच1एन1 इन्फ्लूएंजा जैसी स्थिति भी बन जाएगी। इस बीमारी ने दुनियाभर में 10 करोड़ लोगों की जान ली थी। ये दावा मेडिकल जरनल द लैंसेट में प्रकाशित एक रिसर्च पेपर में किया गया है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक गाओ फू के नेतृत्व में इस पेपर को तैयार किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है, 'मौसमी इन्फ्लूएंजा का केस-फैटिलिटी रेशो (सीएफआर) 0.1 फीसदी है, वहीं कोविड-19 का सीएफआर चीन के हुबेई प्रांत में 5.9 फीसदी था और चीन के बाकी क्षेत्रों में 0.98 फीसदी।'

'हालात और खराब हो सकते हैं'

'हालात और खराब हो सकते हैं'

गाओ और उनके साथ इस रिसर्च पेपर को तैयार करने वाले शोधकर्ताओं ने 6 जून को प्रकाशित इस पेपर में कहा है, 'ज्यादा मामलों से स्वास्थ्य प्रणाली पर प्रभाव पड़ता है और अगर स्वास्थ्य प्रणाली और प्रभावित होती है, तो ज्यादा मौत हो सकती है। कोविड-19 महामारी से हालात और खराब हो सकते हैं और स्थिति 1918 की एच1एन1 इन्फ्लूएंजा महामारी के जैसी हो सकती है। उस वक्त सीआरएफ 2 फीसदी से ज्यादा था और दुनियाभर में 50-100 मिलियन (5-10 करोड़) लोगों की मौत हुई थी।'

Recommended Video

Coronavirus को लेकर Central Government का दावा, देश में Community Transmission नहीं | वनइंडिया हिंदी
दुनियाभर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दुनियाभर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

इस रिसर्च पेपर का शीर्षक है, 'एक्टिव केस फाइंडिंग विद केस मैनेजमेंट: द की टू टैक्लिंग द कोविड-19 पैंडैमिक'। बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च, 2020 को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था। तभी से अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और स्थिति हर दिन और खतरनाक हो रही है। 31 मई, 2020 तक वायरस से 200 से ज्यादा देश और इलाके प्रभावित हुए। 9 जून के बाद संक्रमित मामलों की संख्या 70 लाख से अधिक हो गई। कई देशों में अब भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

चीन में दोबारा आ सकते हैं नए मामले

चीन में दोबारा आ सकते हैं नए मामले

वहीं चीन जहां से ये वायरस फैलना शुरू हुआ था, वहां इस बीमारी को नियंत्रित कर लिया गया है। वहां के वुहान शहर से बीते साल ये बीमारी पूरी दुनिया में फैलनी शुरू हो गई थी। अब माना जा रहा है कि चीन में वायरस की दूसरी लहर भी आ सकती है। शोध के अनुसार यहां की अधिकतर आबादी वायरस के प्रति असंवेदनशील हो गई है। सरकार द्वारा किए गए उपाय सफल रहे हैं लेकिन वायरस अब भी पूरी दुनिया में फैला हुआ है, इसलिए चीन में भी इसके नए मामले आ सकते हैं।

'लंबे समय तक रह सकती है महामारी'

'लंबे समय तक रह सकती है महामारी'

इस रिसर्च पेपर में ये भी कहा गया है, 'सामुदायिक फैलाव को लेकर कोई स्त्रोत नहीं मिला है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मामले सामने आ रहे हैं, इससे चिंता और अधिक बढ़ जाती है।' रिसर्च पेपर में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी लंबे समय तक रह सकती है, जब तक इसकी वैक्सीन ना आ जाए। आपको बता दें कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 74 लाख लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 79 हजार से अधिक हो गया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच क्या 15 जून से फिर लगेगा देशव्यापी लॉकडाउन? यहां जानिए सच्चाईकोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच क्या 15 जून से फिर लगेगा देशव्यापी लॉकडाउन? यहां जानिए सच्चाई

Comments
English summary
covid-19 according to research paper of lancet coronavirus could kill 50 to 100 million people in world like 1918 pandemic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X