क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

69 साल के शख्‍स ने जब मांगी 'जवानी', तो कोर्ट ने दिया दिलचस्‍प जवाब

एमिल रेटलबैंड मोटिवेश्‍नल स्‍पीकर हैं। इनके पास भगवान का दिया सबकुछ है, नाम इज्‍जत, शोहरत, पैसा...किसी चीज की कमी नहीं है। जीवन में एक ही बात की कमी इनको महसूस हो रही थी- बढ़ती उम्र। जनाब ने इसका भी तोड़ निकाल लिया।

Google Oneindia News

द हेग। एमिल रेटलबैंड मोटिवेश्‍नल स्‍पीकर हैं। इनके पास भगवान का दिया सबकुछ है, नाम इज्‍जत, शोहरत, पैसा...किसी चीज की कमी नहीं है। जीवन में एक ही बात की कमी इनको महसूस हो रही थी- बढ़ती उम्र। जनाब ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। 69 साल के एमिल रेटलबैंड ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा, 'जज साहब मेरी उम्र 20 साल कम कर दो।' इस पर कोर्ट ने जो निर्णय दिया वह एमिल रेटलबैंड के 'जवानी' मांगने वाली अपील से भी ज्‍यादा दिलचस्‍प है।

अपीलकर्ता ने कोर्ट से कहा- मैं कभी 69 साल के बुजुर्ग की तरह फील नहीं करता

अपीलकर्ता ने कोर्ट से कहा- मैं कभी 69 साल के बुजुर्ग की तरह फील नहीं करता

एमिल रेटलबैंड ने डेनमार्क की अदालत से गुहार लगाई थी कि सर्टिफिकेट में उनकी उम्र 69 साल की जगह 49 वर्ष कर दी जाए। उन्‍होंने कोर्ट के सामने दलील यह दी कि वह खुद को 20 युवा महसूसस करते हैं। एमिल रेटलबैंड ने कहा, 'मुझे कभी 69 साल के बुजुर्ग जैसा महसूस नहीं होता।' एमिल रेटलबैंड ने अदालत से कहा कि उनकी गुजारिश कुछ इस प्रकार की है, जैसी डच नियमों के तहत नाम बदलवाने की गुहार लगाई जाती है।

प्रपोज करते वक्त गटर में गिरी अंगूठी, पुलिस ने ढूंढकर इस तरह की कपल की मददप्रपोज करते वक्त गटर में गिरी अंगूठी, पुलिस ने ढूंढकर इस तरह की कपल की मदद

उम्र घटाने की अपील मानी तो अर्थहीन हो जाएंगे कई कानून: कोर्ट

उम्र घटाने की अपील मानी तो अर्थहीन हो जाएंगे कई कानून: कोर्ट

एमिल रेटलबैंड की अपील को अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अगर आपकी दलील को स्‍वीकार कर लिया गया तो पूरी व्‍यवस्‍था खराब हो जाएगी। डच कानून में उम्र के आधार पर ही स्कूल में दाखिला, शादी और वोट देने का अधिकार नागरिकों को प्रदान किया जाता है। अगर इस तर्क को मान लिया गया तो ऐसे सभी कानून अर्थहीन हो जाएंगे। हालांकि, अदालत ने एमिल रेटलबैंड से इतना जरूर कहा कि अगर वह खुद को 69 साल की जगह 49 वर्ष का महसूस करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। वह खुद को 20 साल युवा महसूस कर सकते हैं।

एमिल रेटलबैंड ने अदालत के फैसले को सराहा

एमिल रेटलबैंड ने अदालत के फैसले को सराहा

दूसरी ओर अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एमिल रेटलबैंड ने कहा, 'यह निर्णय शानदार है। कई मायनों में यह बेहद अच्‍छा फैसला है। अदालत ने इस मामले के विभिन्‍न पक्षों की बहुत ही बेहतर तरीके से व्‍याख्‍या की है। भविष्‍य में अपील करने वाले लोगों को कोर्ट के इस फैसले से काफी स्‍पष्‍ट तस्‍वीर देखने को मिलेगी।

लैपटॉप चोरी करने के बाद चोर ने ईमेल भेजकर मांगी माफी, बोला- बहुत गरीब हूं, पैसे चाहिएलैपटॉप चोरी करने के बाद चोर ने ईमेल भेजकर मांगी माफी, बोला- बहुत गरीब हूं, पैसे चाहिए

Comments
English summary
Court Rejects 69-Year-Old Dutch Man's Request To Be 20 Years Younger.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X