क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेक्स कर रहे जोड़े की हेलिकॉप्टर से बनाई फ़िल्म

  • पुलिस हेलिकॉप्टर से सेक्स कर रहे एक जोड़े की फ़िल्म बनाने के मामले की सुनवाई कोर्ट में 
  • मामले में ब्रिटेन के दो पुलिस अधिकरियों, पायलटों के ख़िलाफ़ कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है.
  • कोर्ट में बताया गया है कि वह जोड़ा धूप में बिना कपड़े में था और दोनों सेक्स कर रहे थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सेक्स
BBC
सेक्स

पुलिस हेलिकॉप्टर से अपने बाग़ीचे में सेक्स कर रहे एक जोड़े की फ़िल्म बनाने के मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू हो गई है.

इस मामले में ब्रिटेन के दक्षिणी योर्कशर के दो पुलिस अधिकरियों और दो पायलटों के ख़िलाफ़ शेफील्ड के क्राउन कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है.

मैथ्यु लुकास (42), ली वॉल्स (47), मैथ्यु लूसेमोर (45) और मलकोम रीव्स (64) सभी ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के इल्ज़ाम से इनकार किया है.

कोर्ट में बताया गया है कि वह जोड़ा धूप में बिना कपड़े में था और दोनों सेक्स कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस हेलिकॉप्टर से फ़िल्म बनाई गई थी.

हालांकि जिन पर आरोप हैं उन्होंने इससे इनकार किया है. इसमें एक पांचवा व्यक्ति पूर्व पुलिस अफ़सर एड्रिअन पोगमोरे हैं. उन्होंने इस आरोप को स्वीकार किया है कि सरकारी ऑफिस का दुरुपयोग किया गया है.

सरकारी ऑफिस का दुरुपयोग
PA
सरकारी ऑफिस का दुरुपयोग

फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि वह कपल अपने अहाते में सेक्स कर रहा है.

जांच अधिकारी रिचर्ड राइट ने कहा कि हेलिकॉप्टर चालक दल के सदस्यों ने एक उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो कैमरे का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि ऐसा करना निजता का उल्लंघन है.

उस महिला ने कोर्ट में कहा, ''यह मेरी निजता का खुलमखुला उल्लंघन है. मैं इससे काफ़ी परेशान और दुखी हुई हूं.''

कोर्ट में बताया गया कि 2012 में इसी तरह की और फ़िल्में भी बनाई गई थीं. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है और उम्मीद है कि अगले तीन हफ्तों तक सुनवाई जारी रहेगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
couple put on show for police helicopter crew who filmed intimate acts from above, court hears
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X