क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इथोपिया प्लेन क्रैश के बाद कई देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगायी रोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इथियोपियन एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है। पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स-8 मॉडल का दूसरा विमान क्रैश होने से इसका इस्तेमाल कर रही दुनिया भर एयरलाइंस में हड़कंप मच गया है। रविवार की सुबह इथोपिया के अदीस अबाबा में एक बोइंग का 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में भी बोइंग का यही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी।

बोइंग 737 मैक्स की उड़ान पर कई देशों का प्रतिबंध

बोइंग 737 मैक्स की उड़ान पर कई देशों का प्रतिबंध

वर्तमान में दुनिया भर में बोइंग 737 MAX-8 के 350 विमान फिलहाल सेवा में हैं। इस दुर्घटना के बाद कुछ देशों और एयरलाइंस ने विमानों के परिचलान पर रोक लगा दी। दूसरों को विमान दुर्घटना की जांच और बोइंग से ही संभव मार्गदर्शन के लिए उड़ान भरना जारी है। वहीं कई एयरलाइंस ने बोइंग को विमानों की जांच के निर्देश जारी किए हैं। बोइंग ने इथियोपिया जांच में सहायता के लिए विशेषज्ञों को भेजा है और कहा कि सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। सिंगापुर के विमानन नियामक ने मंगलवार को देश के हवाई क्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स विमानों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।

सिंगापुर और ब्राजील ने भी रोकी उड़ानें

सिंगापुर और ब्राजील ने भी रोकी उड़ानें

सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि वह 'पांच महीने के भीतर दो बोइंग 737 मैक्स विमान हादसों को देखते हुए सिंगापुर में आने और यहां से जाने वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के सभी प्रकारों के परिचालन पर अस्थायी रूप से रोक लगा रहा है।' अधिकारी ने बताया कि सिंगापुर का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार को दोपहर दो बजे से प्रभावी होगा। वहीं ब्राजील एयरलाइन गोल ने भी सोमवार को यह घोषणा की थी कि वह बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन रोक रहे हैं। एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि उनके लिए सुरक्षा सबसे पहले है और कंपनी अस्थायी तौर पर 737 मैक्स 8 विमानों के व्यावसायिक परिचालनों को निलंबित कर रही है।

चीनी कंपनियां बोइंग 737 मैक्स 8 की सबसे बड़ी कंज्यूमर

चीनी कंपनियां बोइंग 737 मैक्स 8 की सबसे बड़ी कंज्यूमर

चीनी कंपनियां बोइंग 737 मैक्स 8 की सबसे बड़ी कंज्यूमर हैं। देश में इस बोइंग 737 के 97 मॉडल का इस्तेमाल हो रहा है। ये विमान एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न और चाइना सदर्न के बेड़े का हिस्सा हैं। तीनों कंपनियों ने मैक्स 8 विमानों का इस्तेमाल फिलहाल रोक दिया है। इंडोनिशिया की विमानन कंपनियों गरुड़ इंडोनेशिया को सरकार से बोइंग मैक्स-8 का अभी इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश मिले हैं। गरुड़ एक और लॉयन एयर 10 बोइंग मैक्स-8 का इस्तेमाल करती है। कैरेबियाई कंपनी केयमैन एयरलाइन्स ने अस्थायी तौर पर बोइंग 737 मैक्स को ऑपरेशन्स से हटा लिया है।

<strong>राकेश अस्थाना ने जिंदगी नरक बनाने की धमकी दी थी, क्रिश्चियन मिशेल ने कोर्ट में कहा</strong>राकेश अस्थाना ने जिंदगी नरक बनाने की धमकी दी थी, क्रिश्चियन मिशेल ने कोर्ट में कहा

लगभग 15 देशों ने मैक्स-8 को ग्राउंडेड कर दिया

लगभग 15 देशों ने मैक्स-8 को ग्राउंडेड कर दिया

इसके अलावा ब्राजील की गोई एयरलाइन ने भी मैक्स-8 को ग्राउंडेड कर दिया है। दक्षिण कोरिया से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार वहां की एक विमानन कंपनी ने भी इस विमान के परिचालन को स्थगित कर दिया है। इस बीच अर्जेंटीना की प्रमुख विमानन कंपनी एयरोलाइंस अर्जेंटीनाज ने कहा कि उसने इस विमान के परिचालन को स्थगित करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया के नागर विमानन सुरक्षा प्राधिकार (CASA) के सीईओ शेन कारमोडी ने एक बयान में कहा कि यह निलबंन अस्थायी तौर पर है और हम इस विमान की सुरक्षा से जुड़ी और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा मंगोलिया, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्की, अमेरिका, इटली और ओमान ने बोइंग 737 के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है।

<strong> क्या अजहर मसूद को कंधार छोड़ने गए थे अजित डोवाल, जानिए राहुल गांधी के दावे का सच</strong> क्या अजहर मसूद को कंधार छोड़ने गए थे अजित डोवाल, जानिए राहुल गांधी के दावे का सच

Comments
English summary
Countries that have grounded their Boeing 737s so far
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X