Coronavirus: फेस मास्क को लेकर WHO ने जारी की नई गाइडलाइन, जिन्हें जानना है बेहद जरूरी
जेनेवा। पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस ( Corona Virus) से जंग लड़ रहा है, हर किसी को बस अब इसकी वैक्सीन का इंतजार है लेकिन जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सावधानी ही बचाव है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )ने बुधवार को फेस मास्क के इस्तेमाल को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है, साथ ही उसने लोगों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने की बात कही है।

फेस मास्क के इस्तेमाल के लिए WHO की नई गाइडलाइंस
- जहां पर कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा हो,वहां पर हर किसी को मास्क पहनना जरूरी है।
- अगर आप प्रदूषित वातावरण में हैं तो आप घर के अंदर भी मास्क पहने।
- 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के छात्र और बच्चे समेत सभी लोग फेस मास्क इस्तेमाल जरूर करें।
- दुकानों, दफ्तरों और संस्थानों में हर किसी का मास्क पहनना जरूरी है।
- अगर आपके एरिया में प्रदूषण की भरमार है तो आप घर में भी मास्क पहनकर ही रहें।
- घरों के अंदर मेहमानों के आने पर भी फेस मास्क का इस्तेमाल करें।
- मास्क के अलावा हर किसी को हाथ धोने का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए।
- हेल्थ केयर वर्कर्स भी कोविड-19 मरीजों की देखभाल करते वक्त एन 95 मास्क लगाएं।
- भीड़भाड़ वाली जगहों में तो मास्क अनिवार्य है।
- सभी स्वस्थ लोगों को फैब्रिक मास्क पहनना चाहिए।
- जो लोग बीमार हैं, वो मेडिकल ग्रेड का मास्क पहने।
- सिंगल-यूज मास्क को री-यूज़ करने से बचें।
गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 64,194,692 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इससे अब तक 1,486,829 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 14,108,490 हो गई है, जबकि वहां 276,976 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार (2 दिसंबर) सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक इंडिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,604 नए केस मिले हैं, जबकि 501 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 94,99,414 पहुंच गया है। 501 नई मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,381,22 हो गई है। सक्रिय मामले 4,28,644 हैं। 43,062 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या अब 89,32,647 है।
यह पढ़ें: फिल्म अभिनेता-बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव