क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस से हो गई मालिक की मौत, 3 माह से कुत्‍ता कर रहा अस्‍पताल में इंतजार

Google Oneindia News

वुहान। आपको वो जापानी फिल्‍म हाइको तो याद ही होगी जिसमें अपने मालिक की मौत के बाद नौ साल तक उसका पालतू कुत्‍ता स्‍टेशन पर उसका इंतजार करता रहता है। उस फिल्‍म में कुत्‍ते को पता ही नहीं होता है कि अब उसका मालिक नहीं लौटेगा। हाइको से अलग चीन के वुहान में अब जियाओ बाओ की कहानी लोग एक-दूसरे से शेयर कर रहे हैं। जियाओ के मालिक की मौत कोरोना वायरस से हो गई है मगर उनकी मौत से अनजान जियाओ अस्‍पताल में ही उनका इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के बीच भारत से अपने नागरिकों को निकालेगा चीनयह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के बीच भारत से अपने नागरिकों को निकालेगा चीन

अस्‍पताल में भर्ती होने के 5 दिन बाद मौत

अस्‍पताल में भर्ती होने के 5 दिन बाद मौत

सात साल का जियाओ पिछले तीन माह से वुहान के अस्‍पताल में अपने मालिक के लौटने का इंतजार कर रहा है। फरवरी माह में मालिक को इस अस्‍पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के पांच दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी। जियाओ की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अस्पताल की लॉबी में बैठे जियाओ पर जिसकी भी नजर जाती है, वह दुखी हो जाता।

भेजा गया डॉग शेल्‍टर होम

भेजा गया डॉग शेल्‍टर होम

सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के ताइ‍कांग हॉस्‍पिटल का स्‍टाफ जो जानवरों की देखभाल कर रहा है, उन्‍हें खाना दे रहा है, उसने जियाओ का तीन माह तक ध्‍यान रखा। डेलीमेल की खबर के मुताबिक अब जियाओ को डॉग शेल्‍टर में भेज दिया गया है। एक दुकान के मालिक वु क्‍यूफेन ने लॉकडाउन हटने के बाद से जियाओ का ध्‍यान रखा है। वू के मुताबिक अप्रैल माह के मध्‍य में उनकी नजरें छोटे से कुत्‍ते पर गई थीं। वू ने ही उस कुत्‍ते को जियाओ नाम दिया था।

अस्‍पताल से जाने को रेडी नहीं था जियाओ

अस्‍पताल से जाने को रेडी नहीं था जियाओ

मेट्रो वेबसाइट के मुताबिक जिस समय कुत्‍ते को हॉस्पिटल से हटाया जा रहा था, उसने यहां से निकलने से इनकार कर दिया था। जब उसे दूसरी जगह छोड़कर आया गया तो वह तुरंत लौटकर अस्‍पताल आ जाता। लेकिन हॉस्पिटल के स्‍टाफ को जियाओ के बारे में शिकायतें आनी लगी थीं। इसके बाद स्‍टाफ ने फैसला किया इसे कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्‍होंने वुहान के स्‍मॉल एनिमल प्रोटेक्‍शन एसोसिएशन से कॉन्‍टैक्‍ट किया। यहां पर उसका इलाज हुआ और उसे स्‍टरलाइज किया गया।

फोटोग्राफ देखकर इंटरनेट यूजर्स हुए इमोशनल

फोटोग्राफ देखकर इंटरनेट यूजर्स हुए इमोशनल

जियाओ की कई फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर आई हैं और उन फोटोग्राफ को देखने के बाद यूजर्स काफी इमोशनल हो गए हैं। इस बीच वुहान के वायरोलॉजी इंस्‍टीट्यूट के बारे में नेशनल बायोलैब के डायरेक्‍टर युएं चीमिंग ने हाल ही में चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क (सीजीटीएन) के साथ एक विशेष इंटरव्‍यू में बताया कि वुहान वायरस संस्थान से वायरस लीक या मानव संक्रमण की घटना कभी नहीं हुई। संस्थान हमेशा नियमों के मुताबिक सुरक्षित रूप से चल रहा है।

Comments
English summary
Coronavirus: Unaware of owner's death, dog waits at Wuhan hospital for three months.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X