क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: मंत्री बोले-जो टूरिस्‍ट मास्‍क न पहने, उसे लात मारकर देश से बाहर निकाल दो

Google Oneindia News

बैंकॉक। थाइलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिस पर विवाद हो गया है। पब्लिक हेल्‍थ मिनिस्‍टर एन्‍यूटिन चारानविराकुल ने कहा है कि जो विदेशी पर्यटक मास्‍क नहीं पहन रहे हैं, उन्‍हें लात मारकर देश से बाहर निकाल देना चाहिए। हालांकि बाद में उन्‍होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है मगर इस पर काफी विवाद हो रहा है। मंत्री को बयान देने की वजह से रंगभेद का आरोपी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी पर ताला यह भी पढ़ें-Coronavirus की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी पर ताला

नस्‍लभेदी शब्‍द का प्रयोग

नस्‍लभेदी शब्‍द का प्रयोग

चारानविराकुल बैंकॉक के सेंट्रल शॉपिंग डिस्ट्रिक्‍ट में लोगों को मास्‍क देने गए थे। यहां पर मीडिया से बात करते हुए ही उन्‍होंने यह टिप्‍पणी की। कुछ पर्यटकों ने सर्जिकल मास्‍क लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से चारानविराकुल को गुस्‍सा आ गया और वह यह टिप्‍पणी कर गए। उन्‍होंने कहा कि विदेशी पर्यटक मास्‍क नहीं ले रहे हैं और इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं जैसे उन्‍हें कोई परवाह ही नहीं है। चारानविराकुल ने इस टिप्‍पणी के साथ 'फरंग' शब्‍द का प्रयोग किया था।

मंत्री ने मांगी माफी

मंत्री ने मांगी माफी

उन्‍होंने आगे कहा, 'इस तरह के लोगों को थाइलैंड से लात मारकर निकाल देना चाहिए।' फरंग शब्‍द को थाइलैंड में पश्चिमी देशों से आने वाले लोगों के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे वहां पर एक नस्‍लभेदी शब्‍द माना जाता है। बयान के साथ ही उन्‍हें हवा में कुछ मास्‍क लहराते हुए भी देखा गया। चारानविराकुल ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर टिप्‍पणी के लिए माफी मांग ली। उन्‍होंने कहा कि वह अपना आपा खो बैठे थे।

थाइलैंड में कोरोना के 25 मरीज

थाइलैंड में कोरोना के 25 मरीज

थाइलैंड में इस समय कोरोना वायरस के 25 मरीज हैं जिसमें से नौ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से थाइलैंड के पर्यटन पर खासा असर पड़ा है। इस देश की जीडीपी का 18 प्रतिशत हिस्‍सा पर्यटन से आता है। साथ ही चीनी पर्यटक भी अच्‍छी खासी मात्रा में इस देश में घूमने आते हैं। कोरोना वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा 724 पर पहुंच गया है।

मास्‍क को लेकर जारी है बहस

मास्‍क को लेकर जारी है बहस

पिछले वर्ष करीब एक करोड़ चीनी पर्यटक थाइलैंड आए थे और इस वर्ष माना जा रहा है कि सिर्फ 20 लाख पर्यटक ही चीन से आएंगे। मास्क को लेकर इस समय खासी बहस चल रही है। कोरोना वायरस से इस समय दुनिया के 25 देश परेशान हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि अगर आपको सांस की परेशानी है या फिर आपको मरीजों की देखभाल करनी है तो फिर मास्‍क पहनकर रहिए।

Comments
English summary
Coronavirus: Thai minister says tourists not wearing masks should be 'kicked out', later said sorry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X