क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: वुहान में लगी है अस्थिकलशों की लाइन, देश की जनता ही खोल रही है जिनपिंग के झूठ की पोल

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन पिछले कुछ माह से शक के घेरे में है और कोरोना वायरस की वजह से उस पर शक की सुईयां दिन पर दिन गहराती जा रही हैं। चीन में इस महामारी की वजह से मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा 3,304 है और किसी को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। कई वजहों से अलग अब वुहान के अंतिम संस्‍कार गृहों में अस्थिकलशों का ढेर और लंबी लाइन लगी है। इन अस्थिकलशों के बाद अब सोशल मीडिया पर फिर से चीन के दावों को लेकर उंगली उठने लगी है। हुबेई प्रांत का वुहान ही वह जगह है जहां से वायरस निकला था और आज इसने दुनियाभर में करीब 35,000 लोगों की जान ले ली है।

<strong>यह भी पढ़े-वुहान के पहले कोरोना वायरस मरीज की हुई पहचान, जानें कौन है</strong> यह भी पढ़े-वुहान के पहले कोरोना वायरस मरीज की हुई पहचान, जानें कौन है

बढ़ रहा है चीन की सरकार पर दबाव

बढ़ रहा है चीन की सरकार पर दबाव

चीन की जिनपिंग सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच सेंट्रल चीन के वुहान में उन लोगों की भीड़ जमा है जिनकी महामारी में मौत हो गई थी। इन सभी लोगों को पिछले हफ्ते की शुरुआत में मंजूरी दी गई थी कि वो आठ स्‍थानीय शवदाह गृहों में आकर अपने परिचितों के शवों की राख लेकर जा सकते हैं। चीन की सोशल मीडिया साइट वाइबो पर कई ऐसी फोटोग्राफ्स आ रही हैं जिसमें नजर आ रहा है कि हजारों अस्थिकलशों को लेकर जाया जा रहा है। चीन के स्‍वतंत्र मीडिया आउटलेट काइक्सिन की तरफ से ऐसी ही कुछ तस्‍वीरें पेश की गई हैं। काइक्सिन ने एक और तस्‍वीर छापी है जिसमें 3500 अस्थिकलश जमीन पर रखे हैं। अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि कितने कलशों में राख थी।

शवदाह गृहों पर अस्थिकलश के लिए लाइन

शवदाह गृहों पर अस्थिकलश के लिए लाइन

काइक्सिन की तरफ से वुहान के आठ शवदाह गृहों में से छह में लोगों से फोन पर बात की गई है। उनका कहना है कि उनके पास अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कितने अस्थिकलश वहां पर रखे हैं। कुछ ने यहां तक कहा कि उन्‍हें इस बात की मंजूरी नहीं है कि वे आंकड़ों के बारे में जानकारी दें। कुछ परिवार वालों का कहना है कि उन्‍हें राख लेने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा है। इटली और स्‍पेन में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों के बारे में चीन के अंदर ही अब आवाजें उठने लगी हैं।

सरकार ने बताया वुहान में 2535 लोगों की मौत

सरकार ने बताया वुहान में 2535 लोगों की मौत

चीनी सरकार के मुताबिक वुहान में 2535 लोगों की मौत हुई है। वुहान की सिविल अफेयर्स एजेंसी के मुताबिक वुहान में साल 2019 की चौथी तिमारी में 56,007 लोगों का अंतिम संस्‍कार किया गया था। जबकि साल 2018 की तुलना मेंयह आंकड़ा 1583 और साल 2017 की तुलना में 2231 अंक ज्‍यादा है। वुहान की सरकार की तरफ से पिछले हफ्ते गुरुवार को बयान जारी कर कहा गया था कि 30 अप्रैल तक सफाई का कार्य होगा इस वजह से चार अप्रैल से होने वाला पारंपरिक चिंग मिंग फेस्टिवल नहीं होगा।

फोन पर मिल रही धमकियां

फोन पर मिल रही धमकियां

वुहान के रहने वाले दो नागरिकों ने बताया है कि उन्‍हें जानकारी दी गई है कि वो पड़ोस की कमेटी के अधिकारी या फिर कर्मचारी के साथ आकर अस्थिकलश लेकर जा सकते हैं। वाइबो पर एक और यूजर जिसका हैंडल आडइगिर, उसने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से उसके पति की मौत हो गई थी। तब से ही पुलिस लगातार उसे फोन करके धमका रही है और कह रही है कि उसे बहुत ज्‍यादा इमोशनल होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उसे ऑनलाइन कुछ भी पोस्‍ट करने से मना कर दिया गया है। उसका कहना है कि वह अपने पति का अंतिम संस्‍कार सही प्रक्रिया के साथ करना चाहती है।

English summary
Stacks of Urns in Wuhan raises new questions of virus's toll told by China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X