क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: ईरान में 54 मौतों के बाद अंधविश्‍वास, मस्जिद की दीवारों और जमीन को चाट रहे हैं लोग

Google Oneindia News

तेहरान। चीन से निकले कोरोना वायरस ने दुनिया के जिन देशों में कोहराम मचाया है, उनमें ईरान भी शामिल है। इस देश से आई एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। पिछले दिनों आई इस क्लिप में नजर आ रहा है कि कुछ शिया अनुयायी ईरान के पवित्र शहर कूम में एक धर्मस्‍थल को चाटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद कई लोग परेशान हो गए हैं और कई लोगों ने इस पर चिंताएं भी जाहिर की हैं।

यह भी पढ़ें-चीन, इटली, जापान, साउथ कोरिया और ईरान के यात्रियों का वीजा कैंसिलयह भी पढ़ें-चीन, इटली, जापान, साउथ कोरिया और ईरान के यात्रियों का वीजा कैंसिल

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें नजर आ रहा है कि एक व्‍यक्ति श्राइन के दरवाजों और उसकी जमीन को चाट रहा है। ईरान में कोरोना वायरस की वजह से एक अजीब तरह की दहशत है और यह व्‍यक्ति को इस वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 'सभी कोरोना वायरस को ले लेगा।' एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक श्रद्धालु फातिमा मासुमेह श्राइन में घूम रहा है और उन लोगों पर हमले कर रहा है जिन्‍होंने यहां आना बंद कर दिया है। वह श्राइन की एंट्री पर स्थित दीवारों को चूम रहा है और लोगों से कह रहा है कि वे दूसरों को कोरोना वायरस से डराना बंद करें। श्रद्धालु को कहते हुए सुना जा सकता है, 'लोगों के विश्‍वास के साथ खेलना बंद करो, शिया श्राइंस में कोरोना वायरस कुछ नहीं है।'

गिरफ्तार हुआ श्रद्धालु

एक और वीडियो आया है जो मशाद शहर का है यहां पर एक श्रद्धालु को इमाम रजा श्राइन को चाटते हुए देखा जा सकता है। यह व्‍यक्ति इस वीडियो में कह रहा है, 'मैं इमाम रजा श्राइन को चाटने के लिए वापस आया हूं ताकि मैं इस बीमारी के संपर्क में आ सकूं और लोगों को मानसिक शांति के साथ इस श्राइन में आ सकें।' ईरान की फारस न्‍यूज एजेंसी की ओर से बताया गया है कि इस व्‍यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। ये वीडियोज ऐसे समय में आए हैं जब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्‍ला अली खेमनेई ने कूम में एक संदेश दिया था। मौलवी मोहम्‍मद सईदी के साथ उन्‍होंने कहा था, 'हम इस पवित्र श्राइन को ठीक होने की जगह के तौर पर मानते हैं। इसका मतलब है कि लोग यहां पर आएं और किसी भी तरह की आध्‍यात्मिक और शारीरिक बीमारी से ठीक हो सकें।'

सबसे ज्‍यादा कहर कूम सिटी में

सबसे ज्‍यादा कहर कूम सिटी में

ईरान का शहर कूम कई कई शिया श्राइन की जगह है और इस शहर को कई एतिहासिक हस्तियों के लिए भी जाना जाता है। इस धार्मिक शहर में हर वर्ष ईरान और दुनियाभर से कई शिया मुसलमान पहुंचते हैं। इसी शहर में कोरोना वायरस ने जमकर कहर ढाया है। ईरान की सरकार ने कोरोना वायरस की दहशत के बाद भी धार्मिक स्‍थलों को बंद करने से साफ इनकार कर दिया है। कई लोगों ने अपील की है जब तक वायरस खत्‍म नहीं हो जाता तब तक श्राइन को बंद कर देना चाहिए।

ईरान छिपा रहा है जानकारी

ईरान छिपा रहा है जानकारी

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने इस बात की पुष्टि की थी कि ईरान में वायरस की वजह संक्रमित लोगों की संख्‍या 978 पहुंच गई है। जबकि अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कुछ लोगों ने ईरान पर आरोप लगाया है कि उसने अभी तक संक्रमित और संदिग्‍ध लोगों की सही संख्‍या की सही जानकारी नहीं दी है। लोगों की मानें तो ईरान में 10,000 से ज्‍यादा लोग संक्रमित हैं और कम से कम 210 लोगों की मौत हो गई है।

Comments
English summary
Coronavirus: Pilgrims in Iran's holy cities lick shrines to defeat deadly virus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X