क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: दुनिया के इन दो देशों में पुरुष और महिलाओं के लिए क्‍वारंटाइन का Odd-Even नियम

Google Oneindia News

लीमा। लैटिन अमेरिका के दो देशों ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान हैरान करने वाले नियम शुरू कर दिए हैं। दोनों देशों ने गुरुवार सुबह इस बात का ऐलान किया है कि कौन से दिन किसे घर से बाहर निकलने की मंजूरी होगी। इन देशों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए जेंडर बेस्‍ड यानी लैंगिक क्‍वारंटाइन का फैसला किया है और इसकी चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है। दोनों ही देशों में लॉकडाउन तो नहीं है मगर लोग क्‍वारंटाइन में अपने ही घरों में रह रहे हैं। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- भारत से पहले इटली में मोबाइल की लाइट से हुआ फ्लैश मॉबयह भी पढ़ें- भारत से पहले इटली में मोबाइल की लाइट से हुआ फ्लैश मॉब

Recommended Video

Coronavirus के खिलाफ जंग में Peru का अनोखा फैसला, लागू किया Men - Women ऑड-ईवन | वनइंडिया हिंदी
राष्‍ट्रपति ने की घोषणा

राष्‍ट्रपति ने की घोषणा

पेरू के राष्‍ट्रपति मार्टिन विजकारा ने कहा कि जो दिन तय किए गए हैं, उसी दिन पर ही अब महिला और पुरुष को घर से बाहर निकलने की मंजूरी होगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सिर्फ पुरुष घर से बाहर निकल सकेंगे। महिलाएं, मंगलवार, गुरुवार औरर शनिवार को घर से बाहर निकल सकेंगी। इसके अलावा किसी को भी रविवार वाले दिन घर से बाहर निकलने की मंजूरी नहीं है। विजकारा ने कहा, 'सड़कों पर हमें रोज लोगों की भीड़ नहीं बल्कि बहुत कम लोग चाहिए।' विजकारा ने अपने फैसले का ऐलान एक वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए किया है। इस कॉन्‍फ्रेंस में उनके कैबिनेट मिनिस्‍टर्स और कुछ विशेषज्ञ भी मौजूद थे।

सुरक्षाबलों को होगी आसानी

सुरक्षाबलों को होगी आसानी

विजकारा ने कहा है कि सुरक्षाबलों के लिए ऐसी स्थिति में नजर रखना आसान होगा। वो सड़कों पर महिला और पुरुषों की संख्या के बाद क्‍वारंटाइन आदेश को लागू कर सकेंगे। उन्‍हें अब पहचान पत्रों पर मौजूद संख्‍याओं के आधार पर आदेश के मुताबिक कार्य नहीं करना होगा, जैसा कि दूसरे देशों में हो रहा है। यह नए क्‍वारंटाइन नियम 12 अप्रैल से देशभर में लागू हो जाएंगे। इन नियमों से उन लोगों को दूर रखा गया है जिन्‍हें किसी इमरजेंसी कार्य के लिए बाहर जाना है या फिर जिन्‍हें क्‍वारंटाइन के दौरान काम करने की आधिकारिक मंजूरी मिली है जैसे ग्रॉसरी, मेडिकल स्‍टोर और बैंक।

पनामा में सिर्फ तय घंटों में निकल सकेंगे बाहर

पनामा में सिर्फ तय घंटों में निकल सकेंगे बाहर

अब तक पेरू में कोरोना वायरस के 1414 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 55 लोगों की मौत हो चुकी है। इस देश ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कड़े नियम लागू किए हैं। कई लोग क्‍वारंटाइन तोड़ने पर गिरफ्तार भी किया जा चुका है। विजकारा ने कहा कि उनके पास 10 दिन हैं और लोगों को अतिरिक्‍त प्रयास करने होंगे ताकि प्रभाव को कम किया जा सके। पनामा के सुरक्षा मंत्री जुआन पिनो ने भी कहा था कि सरकार अगले कुछ दिनों में कड़े नियम लाने वाली है। इसके बाद पुरुष और महिलाओं को सिर्फ तय घंटों के अंदर ही घर से बाहर निकलने की मंजूरी होगी।

पनामा के मंत्री ने दोहराई चेतावनी

पनामा के मंत्री ने दोहराई चेतावनी

पनामा में अब तक 1317 मरीज हैं और 31 लोगों की मौत हो चुकी है। पिनो ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से दी गईं चेतावनियों को भी दोहराया है जिसमें कहा गया है कि अगर केस बढ़े तो फिर देश का स्‍वास्‍थ्‍य तंत्र बिखर सकता है। पनामा का कहना है कि नियम को लागू करने का मकसद लोगों से अपील करना है कि चूंकि उनके प्रियजन घर में क्वारंटाइन में हैं इसलिए उन्हें जल्दी घर पहुंच जाना चाहिए।

Comments
English summary
Coronavirus: Peru and Panama limit men and women to alternate days to stop contamination.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X