क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: चमगादड़ की वजह से फैल रहा है जानलेवा वायरस, 16 देशों में दे चुका है दस्‍तक

Google Oneindia News

Recommended Video

Corona Virus के फैलने की क्या है असली वजह, 16 countries में फैल चुका है वायरस | Oneindia Hindi

बीजिंग। चीन में खतरनाक कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 170 तक पहुंच गया है। गुरुवार को चीन के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने बताया है कि इस बीमारी से अब तक 7700 से ज्‍यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। चीन अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पा रहा है कि आखिर यह वायरस कैसे फैला है। इस बीच वैज्ञानिकों की मानें तो इस वायरस के फैलने की वजह चमगादड़ है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वायरस की असली वजह वुहान की मार्केट में बिकने वाले सांप हो सकते हैं। लेकिन अब विशेषज्ञों ने कहा है सांप नहीं बल्कि चमगादड़ हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-चीन में वायरस की वजह से 170 लोगों की मौतयह भी पढ़ें-चीन में वायरस की वजह से 170 लोगों की मौत

चमगादड़ के शरीर में पनपा वायरस

चमगादड़ के शरीर में पनपा वायरस

सीएनएन ने इकोहेल्‍थ एलायंस के प्रेसीडेंट डॉक्‍टर पीटर दसजैक के हवाले से लिखा है, 'जब आप इस वायरस के जेनेटिक कड़‍ियों को देखते हैं तो आप पाते हैं कि वायरस का चमगादड़ से करीबी रिश्‍ता है।' वहीं चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के प्रोफेसर गुइजेन वू ने कहा कि लैंसेट मेडिकल जनरल की तरफ से बुधवार को एक स्टडी जारी की गई है। अभी तक इस स्‍टडी के सभी आंकड़ें वायरस के अनुकूल साबित हुए हैं और शुरुआत में वायरस चमगादड़ में पाया गया।

पहले भी चमगादड़ बना कई वायरस की वजह

पहले भी चमगादड़ बना कई वायरस की वजह

चमगादड़ से पहली बार कोई वायरस फैला हो, ऐसा नहीं है और इससे पहले मारबर्ग, निपहा और हेंड्रा वायरस की वजह चमगादड़ ही था। ये वायरस पिछले कुछ दिनों में यूगांडा, मलेशिया, बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया में फैले थे। चमगादड़ों को ही इबोला, रैबीज, सार्स और मेर्स वायरस की असली वजह माना गया था। वुहान में फैले कोरोना वायरस के लक्षण सार्स और मेर्स से काफी मिलते-जुलते हैं। साल 2003 में फैले सार्स के पीछे एक प्रकार की बिल्‍ली को वजह माना गया था। वहीं मेर्स के पीछे एक ऊंट को असली वजह माना गया था।

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

वैज्ञानिकों की मानें तो सभी वायरस जूनोटिक होते हैं क्‍योंकि वह जानवरों से इंसानों में पहुंचते हैं। निपहा वायरस के केस में कई तरह के लक्षण देखे गए थे जिसमें जानलेवा इनसेफ्लाइटिस इनफेक्‍शन भी शामिल था। इसकी वजह से दिमाग में सूजन आ जाती है। निपहा वायरस के पीछे भी चमगादड़ को असली वजह माना गया था। चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन (एनएचसी) की तरफ से बताया गया है कि 1370 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 12,167 लोगों में इस वायरस के लक्षण पाए गए‍ हैं। बीजिंग में अब तक 111 लोगों में वायरस की पुष्टि की गई है। वहीं शंघाई में भी 100 से ज्‍यादा लोगों में इनफेक्‍शन देखा गया है।

पहले सांप को बताया गया था वजह

पहले सांप को बताया गया था वजह

हुबेई प्रांत में अकेले मरने वालों का आंकड़ो 160 के पार हो गया है। वायरस अब तक दुनिया के 16 देशों में अपनी दस्‍तक दे चुका है। पिछले दिनों खबर आई थी कि वुहान में इस वायरस के फैलने की सबसे बड़ी वजह चीनी करैत और कोबरा हैं और इनकी वजह से ही इस बार सर्दियों में लोगों को इस वायरस का शिकार होना पड़ा है।सांप, वुहान में सी-फूड के थोक बाजार में भारी मात्रा में बिकता है। वुहान की होल सेल मार्केट को बंद करने से पहले सांप की भी बिक्री जमकर हुई थी। हुबई प्रांत के वुहान की थोक मार्केट में ही इस वायरस की जड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

English summary
Coronavirus Outbreak: Bats behind the deadly virus in China experts suspect.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X