क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19 से बढ़ा वैश्विक गरीबी का खतरा, 1.1 अरब हो सकती है अत्यंत गरीबी में रहने वालों की संख्या: रिपोर्ट

Google Oneindia News

लंदन। कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के चलते दुनियाभर के देश परेशानी झेल रहे हैं। वायरस से बचाव का सबसे कारगर उपाय लॉकडाउन ही था, जिसे कई देशों में लगाया गया। इस बीच कई तरह की आर्थित गतिविधियां थम गईं, जिससे अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में शुक्रवार को एक रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में वैश्विक गरीबी का संकट बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर एक अरब से ज्यादा लोग गरीबी की चपेट में आ जाएंगे।

coronavirus, united nations, research, poverty, economy, poverty in worldwide, poverty in world, world poverty, india poverty rate 2020, lockdown, poverty rate in india 2020, poverty index, multidimensional poverty index, poverty synonyms, world economy in 2020, कोरोना वायरस, रिसर्च, संयुक्त राष्ट्र, गरीबी, वैश्विक गरीबी, दुनियाभर में गरीबी, लॉकडाउन, वैश्विक अर्थव्यवस्था, दुनिया में गरीबी

कोरोना वायरस के चलते लोगों की आय में भी कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार 39.5 करोड़ अतिरिक्त लोग अत्यंत गरीब हो सकते हैं। दुनियाभर में प्रतिदिन 1.90 डॉलर से कम पर गुजारा करने वालों की कुल संख्या 1 अरब के आंकड़े को पार कर सकती है। संयुक्त राष्ट्र युनिवर्सिटी के UNU-WIDER द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया गया है। इसमें अत्यंत गरीब उन लोगों को कहा गया है जो प्रतिदिन 1.90 डॉलर (करीब 145 रुपये) में अपना गुजारा करते हैं। साथ ही उच्चतर गरीबी रेखा में उन लोगों को रखा गया है जो प्रतिदिन 5.50 डॉलर में गुजारा करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति आय में 20 फीसदी की कमी होने से अत्यंत गरीबी में रहने वालों की संख्या 1.12 अरब से अधिक हो सकती है। यही बात उन लोगों के लिए भी कही गई है जो प्रतिदिन 5.50 डॉलर में गुजारा करते हैं। ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 3.7 अरब तक हो सकती है। यानी दुनिया की कम से कम आदि आबादी। रिपोर्ट को लिखने वाले लेखकों में से एक एंडी समर ने कहा, 'दुनिया के अत्यंग गरीब लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई देगा अगर सरकारें जल्द कुछ नहीं करतीं और इनकी आय में हो रही कमी की भरपाई के लिए कोई कदम नहीं उठातीं।'

समर ने कहा कि हम गरीबी हटाने के लक्ष्य में 20-30 साल पीछे चले जाएंगे और संयुक्त राष्ट्र के लिए गरीबी खत्म करने का लक्ष्य एक कल्पना बनकर रह जाएगा। लंदन के किंग कॉलेज और ऑस्ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधर्कताओं ने भी ये पाया है कि गरीबी अलग-अलग स्थानों पर दिखाई देगी। यानी कहीं ज्यादा और कहीं कम।

रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया के लोगों के अत्यंत गरीबी में जाने की सबसे ज्यादा संभावना है। इसके अलावा सब-सहारा अफ्रीका में सबसे ज्यादा लोगों के गरीबी में जाने की संभावना है। वहीं सोमवार को विश्व बैंक ने भी कहा था कि इस महामारी के कारण 70-100 मिलियन (7-10 करोड़) लोगों के अत्यधिक गरीबी में जाने की संभावना है।

<strong>इन 13 राज्यों के 69 जिलों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें, मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक</strong>इन 13 राज्यों के 69 जिलों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें, मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक

Comments
English summary
coronavirus number of extreme poor could rise to more than one billion worldwide due to covid 19 says study
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X