क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: डेली शोप की शूटिंग में नो किसिंग नो टचिंग, ताइवान में किस सीन के बाद बीमार पड़े एक्‍टर्स

Google Oneindia News

बीजिंग। कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने-अपने तरीके से सावधानी बरत रहे हैं। लेकिन अब इस कोरोना वायरस की वजह से उन दर्शकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं जो लेट नाइट टीवी पर बोल्‍ड सीरीज वाले शो को देखने के आदी हैं। सेंट्रल चीन के वुहान में टीवी ड्रामा शो की शूटिंग को बंद कर दिया गया है। वुहान ही महामारी का केंद्र बताया जा रहा है। हालांकि ताइवान में शूटिंग जारी है मगर स्‍टेशन कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं। ताइवान में एक्‍टर्स को एक-दूसरे से इंटीमेट सीन शूट करने में कई तरह के एतिहायत बरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें-चीन की पोल खोलने वाला पत्रकार रहस्यमय हालात में गायबयह भी पढ़ें-चीन की पोल खोलने वाला पत्रकार रहस्यमय हालात में गायब

वायरस के फैलने का डर

वायरस के फैलने का डर

यूनाइटेड डेली न्‍यूज की तरफ से आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस डर से कि वायरस फैल सकता है, एक्‍टर्स को एक-दूसरे के करीब आने से भी रोक दिया गया है। फॉरमोसा टीवी पर आने वाला गोल्‍डन सिटी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इस शो की एक्‍ट्रेस मिया च्‍यू को एक्‍टर जुन फु को किस करने वाला सीन शूट करना था। बस एक सेकेंड के इस सीन के बाद ही इसे ओके कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह सीन लंबा होने वाला था।

एक्‍टर ने किया स्‍वागत

एक्‍टर ने किया स्‍वागत

सीन में दोनों के इमोशनल मोमेंट को दिखाना था। च्‍यू ने सीन को छोटा रखने वाले फैसले का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि वह लंबा किस देने से पहले काफी डरी हुई थीं। इसके बदले उन्‍हें बस हल्‍का सा एक किस सीन ही शूट करना पड़ा। एक और टीवी सीरियल जिस पर पांबदी लगाई गई है वह है, स्‍वीट फैमिली। ईस्‍टर्न ब्रॉडकास्टिंग कंपनी की तरफ से प्रोड्यूस्‍ड इस शो पर पाबंदिया लगा दी गई है। इस सीरियल में किंगवन वांग हैं। ताइवान के टीवी स्‍टेशन ने कहा है कि इंटीमेट सीन को भीड़भाड़ इलाकों में शूट करने से बचा जा रहा है।

क्रू मेंबर्स को दिए गए मास्‍क

क्रू मेंबर्स को दिए गए मास्‍क

इसके अलावा क्रू मेंबर्स को शूटिंग के समय मास्‍क भी दिए गए हैं। वहीं ई-टेलीविजन पर आने वाला वंडर वुमन भी अब बस थोड़े से किस सीन बचे हैं। इस शो के एक को काफी करीब से शूट किया गया था। सीन में एक्‍टर वेस लो एक्‍ट्रेस एविस झोंग से बस 10 सेंटीमीटर ही दूर थे। शूटिंग के समय लो को बुखार था और कुछ ही मिनटों बाद झोंग को भी बुखार आ गया।

तबियत खराब होने पर शूटिंग बंद

तबियत खराब होने पर शूटिंग बंद

लो ने मजाक में कहा कि उन्‍हें एक्‍ट्रेस से शूटिंग के समय दूरी बनाकर रखनी थी। इस बीच सिंगापुर के मीडियाकॉर्प ने बताया है कि शूटिंग जारी रहेगी। मगर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से दिए गए निर्देशों को अनिवार्य तौर पर मानना पड़ेगा।मीडियाकॉर्प ने कहा है कि अगर एक्‍टर्स की तबियत ठीक नहीं है तो फिर शूटिंग नहीं होगी।

Comments
English summary
Coronavirus: No hot scenes on TV says authorities in Taiwan as there might be virus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X