क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus ने मचाया कोहराम, चीन ने महज 10 दिन में तैयार किया एक हजार बिस्तर का अस्पताल, 1400 डॉक्टरों की तैनाती

Google Oneindia News

बीजिंग। खतरनाक कोरोना वायरस ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। सेंट्रल चीन के वुहान से निकले इस वायरस के बाद इस शहर में 10 दिन के अंदर एक नया अस्‍पताल तैयार हो गया है। जी हां आपको सुनकर थोड़ी हैरानी हो सकती है मगर वुहान में एक 1000 से भी ज्‍यादा बेड वाले अस्‍पताल को सिर्फ 10 दिनों में रेडी कर लिया गया है। रविवार को सेना को इस अस्‍पताल का नियंत्रण सौंपा गया है। इस फील्‍ड हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज होगा। वुहान, इस वायरस का केंद्र है और यहां पर अब दवाईयों की कमी के चलते लोगों को खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-वुहान से निकाले गए भारतीय तो याद आया सुषमा का वादायह भी पढ़ें-वुहान से निकाले गए भारतीय तो याद आया सुषमा का वादा

सोमवार को भर्ती पहला मरीज

सोमवार को भर्ती पहला मरीज

वुहान में इस नए हॉस्पिटल को 'फायर गॉड माउंटेन' नाम दिया गया है। इस अस्‍पताल में 1400 मिलिट्री डॉक्‍टर्स लोगों का इलाज करेंगे। चीनी मीडिया की मानें तो सोमवार को पहला मरीज यहां पर भर्ती हुआ। चीन की आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ की तरफ से बताया गया है कि अस्‍पताल में जो स्‍टाफ है उनमें से कुछ के पास एक और कोरोना वायरस सार्स से निबटने का अनुभव है। साल 2002-2003 में फैले इस वायरस ने चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की जान ले ली थी।

अस्‍पतालों के बाहर लगी हैं लंबी लाइनें

वुहान में दो नए अस्‍पताल बन रहे हैं और यह पहला अस्‍पताल है जहां पर मरीजों का इलाज होगा। इसी तरह का एक और हॉस्पिटल वुहान में बन रहा है। चीन ने कोरोना वायरस की वजह से देश में राष्‍ट्रीय स्‍तर की इमरजेंसी घोषित की हुई है। वुहान की आबादी 11 मिलियन है और एक हफ्ते से यहां पर लॉकडाउन की स्थिति है। अस्‍पतालों में मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं और घंटों तक लोगों को डॉक्‍टर का इंतजार करना पड़ता है।

गुरुवार को एक और अस्‍पताल

गुरुवार को एक और अस्‍पताल

कहा जा रहा है है कि वुहान के सी फूड मार्केट से ही कोरोना वायरस निकला है और इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस की वजह से अब तक 360 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 15,000 लोगों में इसका संक्रमण है। एक और फील्‍ड हॉस्पिटल जिसका नाम 'थंडर गॉड माउंटेन' है, गुरुवार से मरीजों का इलाज शुरू कर देगा। यहां पर 1600 बेड्स हैं। जबकि शुरुआत में बस 300 बेड्स की ही योजना थी।

मालदीव ने बैन किए चीनी टूरिस्‍ट

मालदीव ने बैन किए चीनी टूरिस्‍ट

मालदीव ने चीन से आने वाले सभी पर्यटकों को सावधानी बरतते हुए चीन में दाखिल होने से बैन कर दिया है। टूरिज्‍म मिनिस्‍टर अली वाहिद ने कहा है कि सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। 280,000 से ज्‍यादा चीनी पर्यटक साल 2019 में मालदीव घूमने के लिए आए थे।

Comments
English summary
Coronavirus: New Wuhan hospital is ready in just 10 days, Chinese army to oversee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X