क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CoronaVirus: क्रूज पर फंसे हजारो यात्री, जापान सेना भेजने की कर रहा है तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जापान के योकोहामा पोर्ट पर डायमंड प्रिंसेस लग्जरी क्रूज फंसा हुआ है। इस क्रूज पर कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसकी वजह से शिव को योकोहामा पोर्ट के पास ही रोक दिया गया है। यह क्रूज कई दिनों से यहां पर खड़ा है। इस क्रूज पर कुल 138 भारतीय सवार हैं, जिसमे 132 स्टाफ के लोग और 6 यात्री सवार हैं। क्रूज पर कुल 3700 यात्री हैं। क्रूज पर दो और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद क्रूज पर कोरोना वायरस से पीड़ितों की कुल संख्या 63 पहुंच गई है। हालांकि किसी भी भारतीय में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।

coronavirus

मदद के लिए बुलाई गई सेना

जानकारी के अनुसार जापान अपनी सेना को डायमंड प्रिंसेज लग्जरी क्रूज पर भेजने की तैयारी कर रहा है। क्रूज के स्टाफर ने बताया कि सेना को या तो क्रूज पर प्रबंधन के लिए बुलाया गया है या फिर यात्रियों को क्रूज से निकालने के लिए बुलाया गया है। स्टाफर ने बताया कि सेना को इसलिए बुलाया गया है ताकि शिप पर बेहतर प्रबंधन किया जा सके और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। शिप पर मौजूद एक अन्य भारतीय यात्री ने शनिवार को मदद की अपील की थी। उसने कर्नाटक के करवार स्थित अपने परिवार को फोन पर मदद की गुहार लगाई थी। उसने परिवार से कहा कि वह सरकार को संपर्क करे और शिप से उसे निकालने में मदद करे।

मरने वालों की संख्या 800 के पार

चीन में जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी इस वायरस पर नियंत्रण अभी तक नहीं पाया जा सका है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या चीन में 803 पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37100 को भी पार कर गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में अब कमी आ रही है, लेकिन साथ ही चेताया गया है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वायरस अपने चरम पर पहुंचा था या नहीं।

दो दर्जन देश में फैला वायरस

बता दें कि वर्ष 2003 में SARS से मरने वालों की संख्या 774 थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 774 को पार कर गई है। यह वायरस दुनियाभर के दो दर्जन देशों से अधिक में फैल चुका है। वहीं हॉन्गकॉन्ग की ओर की कहा गया है कि जो बी मेनलैंड चीन से आ रहा है उसे दो हफ्ते आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है। ऐसे में जो लोग इस नए नियम का पालन नहीं करते हैं उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर उन्हें जेल भेजा जा सकता है। बता दें कि हॉन्गकॉन्ग में कोरोना वायरस के 26 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को अमेरिका के 60 वर्षीय नागरिक की वुहान में कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 800 के पार पहुंचीइसे भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 800 के पार पहुंची

Comments
English summary
CoronaVirus: Indian crew pleads for help Japan to send army to ship.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X