क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: 5 अप्रैल को भारत में रोशनी से लड़ी जाएगी जंग, इटली में भी मोबाइल की लाइट से हुआ फ्लैश मॉब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को वीडियो मैसेज के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि सभी लोग पांच अप्रैल को नौ मिनट तक छत पर दीया, मोमबत्‍ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करे। जहां पूरा देश पांच अप्रैल का इंतजार कर रहा है तो दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर पहले ही लोगों ने बीमारी के खिलाफ जारी जंग में रोशनी के जरिए अपनी एकजुटता प्रदर्शित की है। रूस से लेकर इटली जहां पर कोविड-19 ने जमकर तांडव मचाया है, वहां पर भी जनता ने इसी तरह की पहल को अंजाम दिया है।

<strong>यह भी पढ़े- पीएम मोदी बोले पांच अप्रैल को 9 मिनट के लिए लाइट स्विच ऑफ करें</strong>यह भी पढ़े- पीएम मोदी बोले पांच अप्रैल को 9 मिनट के लिए लाइट स्विच ऑफ करें

इटली में हुआ रोशनी का फ्लैशमॉब

इटली में हुआ रोशनी का फ्लैशमॉब

16 मार्च को इटली के लोगों ने एक ऐसे आयोजन में हिस्‍सा लिया जिसे 'फ्लैशमॉब ऑफ लाइट्स' का नाम दिया गया। इस दौरान लोग अपने घरों की बालकनी में मोबाइल की लाइट को ऑन करके कुछ देर तक रुके थे। लॉकडाउन के दौरान इस आयोजन का मकसद महामारी के बीच एक दूसरे के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना था। इटली में कोविड-19 की वजह से 10,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। इटली के लोगों के साथ सौहार्दता प्रदर्शित करने के मकसद से रूस के लोगों ने भी इटली के झंडे के आकार में मोमबत्तियों को जलाया था।

अमेरिका में सजाई गई क्रिसमस लाइट्स

अमेरिका कोरोना वायरस से निकली इस महामारी का दूसरा बड़ा केंद्र बन गया है। अब तक देश में 7,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। देश में लॉकडाउन नहीं है मगर लो अपने-अपने घरों में ही है। इस मुश्किल समय में किसी ने घर के आगे क्रिसमस लाइट्स सजाईं तो किसी ने घर के बाहर लगे पेड़ों को सजाया। एक अमेरिकी नागरिक‍ ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया इस दुखी और मुश्किल माहौल में उन्‍होंने अपने मूड को खुश करने के लिए ऐसा किया है। इन सबसे अलग न्‍यूयॉर्क जो इस समय अमेरिका के लिए वुहान से कम नहीं है, वहां पर रोजाना एंपायर स्‍टेट बिल्डिंग को दिल की धड़कनों की तरह लगने वाली लाइट्स से जगमगाया जा रहा है। इसी तरह से इजिप्‍ट में गीजा के पिरामिड को सजाया गया और इसपर लिखा था, 'स्‍टे होम, स्‍टे सेफ।'

क्‍या कहा है पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने शुक्रवार को सभी देशवासियों से अपील की कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए सभी लोग अपने घरों की बिजली को बंद कर दें। इसकी जगह वह सिर्फ एक मोमबत्‍ती, दीपक या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट को ही ऑन करें। पीएम मोदी के मुताबिक ऐसा करना कोरोना वायरस के खिलाफ देशवासियों की तरफ से चल रहे युद्ध का प्रतीक होगा। पीएम मोदी ने कहा, 'उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं।'

सोशल डिस्‍टेंसिंग को न भूलने की सलाह

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से पांच अप्रैल को सोशल डिस्‍टेंसिंग न भूलने के लिए भी कहा है। उनके शब्‍दों में, 'मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है।' उन्‍होंने जनता से अपील की, 'सोशल डिस्‍टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है और सोशल डिस्‍टेंसिंग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।'

Comments
English summary
Coronavirus:India ready to show solidarity in the battle against pandemic with light like these countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X