क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: गूगल ने रोचक डूडल के जरिए किया डॉक्टरों-नर्सों को सलाम

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के केस कम होने के बजाए हर घंटे बढ़ते ही जा रहे हैं, अमेरिका, इटली, स्पेन, भारत सहित कई बड़े देश इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं, कोरोना संक्रमण और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत मामले में अमेरिका नंबर 1 पर पहुंच गया है, रविवार को अमेरिका में कोरोना के चलते 1514 लोगों की मौत हो गई। अकेले न्यूयार्क में 758 लोगों की मौत हो गई है।

गूगल ने रोचक डूडल के जरिए किया डॉक्टरों-नर्सों को सलाम

संकट की इस घड़ी में डाक्टर्स-नर्स भगवान के रूप में पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े सर्च ईंजन गूगल ने भी उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को सलाम किया है जो कि अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए हैं। उसने डूडल के जरिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को उनके काम के लिए धन्यवाद कहा है। आज गूगल के लोगो के ऊपर एक दिल बना हुआ है जिस पर क्लिक करते ही हम कोरोना से जुड़ी सरकारी वेबसाइट्स पर पहुंच जाते हैं।

अभी तक देश में कोरोना से 273 मौत

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की डेली अपडेट में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि रविवार तक 8356 मामले देशभर में पाए गए हैं, अभी तक 273 मौत दर्ज की गई हैं। कुल 716 मामले ठीक हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, COVID19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है।

अभी तक कोरोना वायरस के खिलाफ कोई टीका नहीं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डॉ मनोज मुहरेकर ने बताया कि रविवार तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं, 40 से अधिक टीके विकास के अधीन हैं लेकिन कोई भी अगले चरण में नहीं पहुंचा है। अभी तक कोरोना वायरस के खिलाफ कोई टीका नहीं है। वहीं, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव के कहा, गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है।

यह पढ़ें: Lockdown बढ़ाए जाने की खबर के बाद करीना कपूर ने शेयर किया Video, कही बेहद खास बातयह पढ़ें: Lockdown बढ़ाए जाने की खबर के बाद करीना कपूर ने शेयर किया Video, कही बेहद खास बात

English summary
The Google Doodle, when hovered over, shows the message -To all doctors, nurses and medical workers thank you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X