क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: चीन के वुहान से 240 अमेरिकियों को लेकर आ रहा जेट मिलिट्री एयरबेस की तरफ रवाना

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। चीन के वुहान से 240 अमेरिकियों को लेकर आ रहे प्‍लेन को मिलिट्री एयरबेस की तरफ भेज दिया गया है। मंगलवार को अमेरिकी अथॉरिटीज ने प्‍लेन को अंटारियो एयरपोर्ट के करीब स्थित सेना के एयरबेस की तरफ रवाना किया गया है। चीन में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 132 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी सरकार की तरफ से एक चार्टड प्‍लेन को चीन स्थित अमेरिकी दूतावास से राजनयिकों और बाकी अमेरिकी नागरिकों को लाने के लिए रवाना किया है।

corona-virus.jpg

अमेरिका ने किए इंतजाम

इस प्‍लेन ने मंगलवार तड़के उड़ान भरी थी और इसके बाद अलास्‍का में ईधन भरवाने के लिए रुका था। इस प्‍लेन को कैलिफोर्निया राज्‍य के अंटोरियो में पहुंचना था मगर बाद में घोषणा की गई कि इसे रिवरसाइड में स्थित मार्च एयर रिजर्व बेस की तरफ मोड़ दिया गया है। सैन बर्नाडिनो के काउंटी सुपरवाइजर कर्ट हैगमैन ने बताया, 'हमें बिल्‍कुल अभी पता लगा कि फ्लाइट को मार्च एयरफोर्स बेस की तरफ मोड़ दिया गया है।' उन्‍होंने इसके बाद बस इतना ही कहा कि वे सबसे बुरे नतीजों के लिए तैयार हो चुके हैं। अभी तक कोरोनावयरस की वजहों का कुछ पता नहीं लग सका है और बस इतना ही कहा गया है कि यह वायरस जानवरों से आया है।

20 एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्‍क्रीनिंग

चीन से आ रही इस फ्लाइट को बुधवार तड़के लैंड करना है। अलास्‍का के टेड स्‍टीवंस एंकोरेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजर ने बताया कि फ्लाइट के अलास्‍का पहुंचने पर यात्रियों को कस्‍टम से जरूरी कामों को पूरा करना होगा। इसके अलावा वो सभी सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल की तरफ से सभी की स्‍क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद ही उन्‍हें प्‍लेन में वापस चढ़ने की मंजूरी दी जाएगी और यहां से सभी अपने गंतव्‍य तक रवाना होंगे। जिस टर्मिनल पर यात्री होंगे, उसे पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। अमेरिका के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से देशभर के 20 एयरपोर्ट्स पर वायरस की स्‍क्रीनिंग के लिए इंतजाम किए गए हैं।

Comments
English summary
Coronavirus: Flight carrying 240 Americans from Wuhan China diverted to California Military airbase.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X