क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: नर्स मां को टिफिन देने आई बेटी, गले नहीं लगा पाई तो किया 'एयर हग', रूला देगा ये Video

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज इस वायरस की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो रही है। अभी तक इस वायरस की वजह से 724 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 34546 पहुंच चुकी है। इस भयावह बीमारी के बीच चीन में तमाम डॉक्टर अपनी परवाह किए बगैर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कोरोना वायरस इतना भयावह है कि इससे पीड़ित मरीज के संपर्क में आने से यह आपको भी अपनी चपेट में ले सकता है। कोरोना वायरस से पीड़ितों का इलाज रहे डॉक्टर व नर्स को भी काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, यहां तक कि उन्हें अपने परिवार से दूर तक होना पड़ा है। चीन की एक ऐसी ही नर्स का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।

रोते हुए मासूम मां को हवा में गले लगाती है

रोते हुए मासूम मां को हवा में गले लगाती है

चीन के अस्पताल की एक नर्स का वीडियो सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि नर्स और उसकी नौ साल की बेटी ने मास्क पहन रखा है और वह रो रही है। मासूम बेटी रोते हुए अपनी मां से कहती है कि वह उसे बहुत याद करती है। इसके बाद दोनों एक दूसरे को हवा में गले लगाते हुए देखे जा सकते हैं। मां और बेटी एक दूसरे से दूर अपनी बाहें खोलकर एक दूसरे को गले लगाने का इशारा करते हैं। इस भावुक छण का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हर कोई भावुक हो रहा है और चीन में कोरोना वायरस के बीच लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है।

भावुक क्षण

भावुक क्षण

वीडियो में देखा जा सकता है कि 9 साल की बेटी लियू हयान रोते हुए अपनी मां से कहती है कि उसे आपकी बहुत याद आती है, मां कहती हैं कि तुम अच्छे से रहो, मां इंसानों के राक्षस से लड़ रही है, एक बार जब सब सही हो जाएगा तो वह वापस आएगी, जिसके बाद बेटी खाने का टिफिन जमीन पर रख देती है, जिसे मां उठाकर ले जाती है। दरअसल कोरोना वायरस से पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टर व नर्स को उनके परिवार या किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना का संक्रमण और लोगों के बीच नहीं फैले।

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो को चीन की स्टेट मीडिया जिन्हुआ न्यूज ने साझा किया है। इस वीडियो को यूट्यूब पर अबतक 13 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। जानकारी के अनुसार इस वीडियो को हेनान प्रांत के फोगू काउंटी पीपुल्स अस्पताल में रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और डॉक्टरों व नर्स की निस्वार्थ सेवा की तारीफ की है।

इसे भी पढ़ें- चीन में जानवरों से फैला है Coronavirus, फिर भी मरीजों को खाने में दी जा रहीं ऐसी चीजेंइसे भी पढ़ें- चीन में जानवरों से फैला है Coronavirus, फिर भी मरीजों को खाने में दी जा रहीं ऐसी चीजें

Comments
English summary
Coronavirus: Emotional video of nurse hugging her daughter in air goes viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X