क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus की वजह से अमेरिका में 22 लाख, ब्रिटेन में होंगी 5 लाख मौतें, एक नई स्‍टडी का दावा!

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन में एक स्‍टडी के बाद यहां की सरकार ने कोविड-19 को रोकने के लिए और ज्‍यादा कड़े नियम लागू करने की तैयारी कर ली है। इस स्‍टडी में कोरोना वायरस की एक ऐसी भयावह तस्‍वीर पेश की है जिसके बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी कैबिनेट की चिंताएं बढ़ गई हैं। स्‍टडी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में लाखों लोगों की मौत हो सकती है। साथ ही देश की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं गंभीर रूप से बीमार लोगों की वजह से खासी प्रभावित हो सकती हैं।

सोशल लाइफ को किया गया बैन

सोशल लाइफ को किया गया बैन

सोमवार को पीएम जॉनसन ने ब्रिटेन की सोशल लाइफ को पूरी तरह से बैन कर दिया है। ब्रिेटेन दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। यहां पर उन लोगों को आइसोलेट करने की सलाह दी गई है जिनकी उम्र 70 साल से ज्‍यादा है और जो पहले से ही स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से जूझ रहे हैं। प्रोफेसर नील फर्गुसन की टीम की तरफ से हुई एक स्‍टडी में कोरोना वायरस की वजह से आने वाले समय में मुश्किलों दिनों की तरफ इशारा किया गया है। प्रोफेसर नील ब्रिटेन के मैथमैटिकल बायोलॉजी में महारत रखते हैं और लंदन के प्रतिष्ठित इंपीरियल कॉलेज में पढ़ाते हैं।

 1918 के स्पेनिश फ्लू से तुलना

1918 के स्पेनिश फ्लू से तुलना

उनकी टीम ने इटली से आए नए आंकड़ों के आधार पर स्‍टडी की है। इस स्‍टडी में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि क्‍या संक्रमण वाली इस बीमारी में हाल के दिनों में कोई इजाफा हुआ या नहीं। उन्‍होंने सन् 1918 में दुनिया को तबाह करने वाले स्‍पेनिश फ्लू महामारी के साथ कोविड 19 की तुलना की है। प्रोफेसर नील की टीम की माने तो किसी भी तरह के गंभीर उपाय अपनाए नहीं गए हैं। इसकी वजह से ब्रिटेन में पांच लाख और अमेरिका में करीब 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

सरकार पर साधा निशाना

सरकार पर साधा निशाना

प्रोफेसर नील ने कहा है कि सरकार की तरफ से महामारी को रोकने के लिए पहले से योजनाएं बनाई गई थीं। इसके तहत लोगों को आइसोलेट किया गया है लेकिन बड़े स्‍तर पर समाज पर जो प्रतिबंध लगने चाहिए, उनसे बचा गया है। इसकी वजह से लाखों लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। स्‍टडी के मुताबिक सर्वोच्‍च स्‍तर पर लोगों को सामाजिक तौर पर दूर रहना होगा, उन्‍हें क्‍लबिंग से बचना होगा, पब्‍स और थियेटर्स को पूरी तरह से बंद करना होगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर वायरस को हराया जा सकता है।

स्‍टडी के बाद सरकार आई हरकत में

स्‍टडी के बाद सरकार आई हरकत में

कहा जा रहा है कि इस स्‍टडी की वजह से ब्रिटेन में सरकार ने पब्लिक लाइफ को बैन करने का फैसला किया। सरकार की ओर से अब एक्‍सपर्ट्स से नए एक्‍शन प्‍लान पर काम करने के लिए कहा गया है। पीएम जॉनसन की सरकार को पब्लिक हेल्‍थ एक्सपर्ट्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। एक्‍सपर्ट्स का मानना था कि ब्रिटेन कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रहा है। उनका कहना था कि इटली, स्‍पेन और फ्रांस ने जिस तरह के उपाय किए हैं, ब्रिटेन उनसे कोसो दूर है।

Comments
English summary
Coronavirus can kill 22 lakhs people in US 5 lakhs in UK says a new study.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X