क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good News: ऑस्‍ट्रेलिया के दो बड़े राज्‍यों में कोरोना वायरस के केस जीरो, आखिर 137 दिन बाद खुला बॉर्डर

Google Oneindia News

सिडनी। ऑस्‍ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के चलते बंद किए दो बड़े राज्‍यों के बॉर्डर को 137 दिनों बाद खोला है। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन ने इस फैसले की जानकारी अपनी फेसबुक पोस्‍ट के जरिए दी है कि न्‍यू साउथ वेल्‍स और विक्‍टोरिया राज्‍य के बॉर्डर को अब खोल दिया गया है। कोविड-19 के केसेज की संख्‍या में गिरावट आने के बाद यह फैसला किया गया है। जुलाई में ऑस्‍ट्रेलियन अथॉरिटीज ने फैसला किया था और बॉर्डर को बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से सिडनी और मेलबर्न के लोगों को खासी दिक्‍कतें हुई थीं।

australia.jpg

100 साल पहले बाद हुआ ऐसा फैसला

पीएम स्‍कॉट मॉरिसन ने लिखा, 'मुझे पता है कि कई परिवार और चाहने वाले पिछले कई दिनों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। विक्‍टोरिया में लगातार 24वें दिन कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन का कोई केस नहीं आया है। न्‍यू साउथ वेल्‍स में भी 16 दिन से कोई केस नहीं आया है।' मॉरिसन के मुताबिक कोविड-19 की स्थिति को सामान्‍य करने की दिशा में यह बड़े कदम हैं लेकिन इसके बाद भी तसल्‍ली से बैठ नहीं जाना है। अभी महामारी से हर किसी को सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठाने हैं। न्‍यू साउथ वेल्‍स और विक्‍टोरिया के बॉर्डर को आखिरी बार सन् 1919 में बंद किया गया था। उस समय भी इसे स्‍पेनिश फ्लू महामारी की वजह से बंद किया गया था। दोनों राज्‍य ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे घनी आबादी वाले राज्‍य हैं और चार माह पहले विक्‍टोरिया में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्‍तक दी थी।

एक माह पहले था महामारी का केंद्र

विक्‍टोरिया की राजधानी मेलबर्न में महामारी को थामने के मकसद से बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया गया था। बॉर्डर खुलने की खबरों के साथ ही आसपास के इलाकों में जश्‍न का माहौल देखा गया। सोमवार आधी रात से बॉर्डर को खोल दिया जाएगा। इस फैसले के साथ ही अब एक बार फिर से मेलबर्न और सिडनी के बीच एयर ट्रैफिक बढ़ गया है। सिडनी एयरपोर्ट पर विक्‍टोरिया से सोमवार को 26 फ्लाइट्स आईं और इनमें 4,000 पैंसेजर्स सिडनी पहुंचे हैं। विक्‍टोरिया में सोमवार को भी कोई केस नहीं आया है और 24 दिनों से यहां पर केस जीरो हैं। जबकि एक माह पहले यह राज्‍य महामारी का केंद्र था। ऑस्‍ट्रेलिया के कुल कोरोना केसेज में 73 प्रतिशत केसेज अकेले विक्‍टोरिया राज्‍य से हैं और 90 प्रतिशत मौतें इसी राज्‍य में दर्ज हुई थीं।

Comments
English summary
Coronavirus: Biggest Australian states reopen borders after 137 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X