क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: चीन का मांस बाजार दुनिया के लिए बड़ी समस्या, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने UN से एक्शन लेने को कहा

Google Oneindia News

मेलबर्न। कोरोना वायरस महामारी के बाद दुनिया में चीन के उस सी-फूड मार्केट के खिलाफ एक्‍शन की मांग उठने लगी है, जहां से यह वायरस निकला। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरीसन ने कहा है कि चीन के पशु बाजार आज दुनिया के लिए सबसे बड़ी समस्‍या बन गए हैं। उन्‍होंने वुहान के उस मार्केट जहां जानलेवा कोरोना वायरस निकला, उस समेत तमाम ऐसे मार्केट्स को बंद कराने की मांग की है। मॉरीसन का कहना है कि आज चीन के ये बाजार पूरी दुनिया के स्‍वास्‍थ्‍य और बेहतरी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। मॉरीसन ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) और यूनाइटेड नेशंस (यूएन) से मांग की है कि इन बाजारों को प्रतिबंधित किया जाए।

Recommended Video

Coronavirus: Australia के PM ने China के Seafood Market को लेकर UN से की ये मांग | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें- Coronavirus: अमेरिका एक ही दिन में करीब 1500 लोगों की मौतयह भी पढ़ें- Coronavirus: अमेरिका एक ही दिन में करीब 1500 लोगों की मौत

ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम बोले इस तरफ ध्‍यान दे WHO

ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम बोले इस तरफ ध्‍यान दे WHO

पिछले दिनों चीन के वुहान स्थित हुनान सी फूड मार्केट का फिर से खोल दिया गया है जहां पर दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला था। माना जाता है कि कोविड-19 का वायरस इसी बाजार से निकलकर पूरी दुनिया में फैल गया। कहा जा रहा है कि पहले इसी मार्केट में किसी जानवर से इंसान में वायरस पहुंचा था। महामारी की वजह से अब तक दुनिया में 1,098,762 मरीज हो चुके हैं और 59,172 लोगों की मौत हो गई है। मॉरीसन ने शनिवार को कहा है कि ये पशु बाजार ही आज सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। मॉरीसन ने यह बात एक ऑस्‍ट्रेलियन न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कही है। उन्‍होंने कहा कि यह वायरस चीन के पशु बाजार से निकला और पूरी दुनिया में लोगों की जान ले रहा है। उन्‍होंने डब्‍लूएचओ से अपील की है कि इस तरफ संस्‍था को तुरंत ध्‍यान देना चाहिए।

फिर से बिक रहा है कुत्‍ते, बिल्‍ली का मांस

फिर से बिक रहा है कुत्‍ते, बिल्‍ली का मांस

जहां एक तरफ पूरी दुनिया में रोजाना खतरनाक कोरोना वायरस से हजारों की जान जा रही है। चीन के वुहान में स्थित हुनान सी फूड मार्केट में फिर से चमगादड़, बिल्‍ली और कुत्‍तों के मांस की बिक्री धड़ल्‍ले से चालू हो गई है। यह बात इसलिए और भी ज्‍यादा डराने वाली है क्‍योंकि माना जा रहा है कोरोना वायरस चमगादड़ से ही निकला है। वॉशिंगटन एग्‍जामिनर ने चीनी जर्नलिस्‍ट के हवाले से देश के हालातों के बारे में लिखा है, 'हर कोई मान रहा है कि महामारी खत्‍म हो चुकी है और अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अब यह सिर्फ दूसरे देशों की समस्या है।'

सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में कट रहे जानवर

सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में कट रहे जानवर

दुनियाभर में कोरोना वायरस से जंग जारी है और भारत समेत पूरा यूरोप और कुछ और देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। वॉशिेंगटन एग्‍जामिनर ने लिखा है कि बाजार में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ये सुरक्षाकर्मी इस बात को तय करने में लगे हैं कि कोई भी फोटोग्राफ न लेने पाए। इनकी देखरेख में ही कुत्‍तों और खरगोशों को काटा जा रहा है। कुछ जानवर जो डरे हुए हैं उन्‍हें पिंजरे में रखा गया है। डब्‍लूएचओ की तरफ से 12 जनवरी को कहा गया था कि इस बात के प्रमाण मौजूद हैं जो ये साबित करने के लिए काफी हैं कि वुहान के इस सी-फूड मार्केट से महामारी का संबंध है।

सीएनएन ने बोला टाइम बम है मार्केट

सीएनएन ने बोला टाइम बम है मार्केट

कई वैज्ञानिकों, मेडिकल एक्‍सपर्ट्स और जानवरों के हक के लिए काम करने वाली संस्‍थाओं ने चीन के इस पशु बाजार को बैन करने की मांग उठाई है। सीएनएन की तरफ आई एक रिपोर्ट में साल 2007 की स्‍टडी का हवाला देते हुए लिखा इस बाजार में बिकने वाला चमगादड़ कोरोना वायरस जैसी महामारी के लिए किसी टाइम बम से कम नहीं है। चीन के इस बाजार में चमगादड़ के अलावा पैंगोलिन, सांप और कुत्‍तों का मांस बेचा जाता है। बाजार में लोगों की भीड़ है और लोग पहले की ही तरह खरीददारी करने लगे हैं। कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस तरह के बाजार जहां पर जिंदा जानवरों को भी बेचा जाता है, किसी भी संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बन सकते हैं। जो जानवर वुहान के सी-फूड मार्केट में बिक रहे हैं उनकी स्किन और बॉडी फ्ल्‍यूड में खतरनाक वायरस हर पल मौजूद रहते हैं।

Comments
English summary
Coronavirus: Australian PM Scott Morrison says China wet market is the real big problem asks WHO and UN to act against it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X